हिसार, 12.12.25-- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व हिसार जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार द्वारा 53 हजार 821 किसानो को 116 करोड़ रुपए मुआवजा राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 5 लाख 29 हजार किसनो की फसल खराब हुई है जो सरकारी पोर्टल पर दर्ज है। सरकार ने सिर्फ 10 प्रतिशत किसानो को थोड़ी बहुत मुआवजा राशि देने की घोषणा करना किसानों के साथ भद्दा मजाक है। सरकार को 5 लाख 29 हजार किसानो को मुआवजा राशि देनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि लगभग 31 लाख एकड़ से ज्यादा में फसल भारी बारिश व बाढ़ के कारण खराब हो गई है। पिछले साल भारी बारिश में ओला वृद्धि के कारण गेहूं व सरसों जो खराब हुई थी, उसका मुआवजा भी सरकार ने अब तक नहीं दिया है। किसान काफी समय से मुआवजा राशि लेने के लिए हरियाणा में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा सरकार में किसान व आढ़ती बर्बादी के कगार पर है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने धान व बाजरे की खरीद एमएसपी पर ना करने से किसानो को अपना अनाज औने-पौने दामों में बेचना पड़ा जबकि नरमा का एमएसपी 7860 रुपए प्रति क्विंटल है मगर किसान का नरमा 5000 रुपए से लेकर 6500 रुपए तक प्रति क्विंटल बिक रहा है। सरकार के चहेतों द्वारा सरकारी अधिकारियों से मिलकर धान व बाजरे खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। धान की फर्जी खरीद, फर्जी बिलींग, फर्जी गेट पास दिखाकर सरकारी खजाने को चूना लगाने का काम किया है। पिछले साल धान की सरकारी खरीद 53 लाख 98 हजार मैट्रिक टन हुई थी।
इस साल भारी बारिश व बाढ़ के कारण 30 प्रतिशत धान खराब होने के बावजूद भी 62 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की सरकारी खरीद दिखाई गई है जो अपने आप में बहुत बड़ा घोटाला है। पिछले साल भी करोड़ों रुपए का धान घोटाला हुआ था जिसकी एफआईआर भी दर्ज है मगर आज तक ना तो असली दोषी पकड़े गए ना ही घोटाले की रकम की बरामदी हुई है।
इस अवसर पर एससी सेल जिला ग्रामीण अध्यक्ष रतन बडगुज्जर,महिला जिलाध्यक्ष संतोष जून,एससी सेल जिला शहरी अध्यक्ष सोनू लंकेश, युवा जिला प्रधान विकास ढांडा, हिसार हल्का युवा अध्यक्ष भारत सोनी, एनएसआईयू के जिला प्रधान रोहित दलाल, कर्मचारी सेवानिवृत्त संघ रमेश चहर, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, जिला सचिव मदन लाल पपोस, रामपाल शिंले, कार्यालय सचिव अनिल बिश्नोई आदि कांग्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।