सक्षम घरौंडा द्वारा दिव्यांग सम्मेलन
*सक्षम घरौंडा ने क्षेत्र के गीता निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अराईपुरा रोड चौरा में दिव्यांग सम्मेलन का आयोजन किया । इस अवसर पर दिव्यांग लोगो को मेडिकल किट वितरित की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रँथ अकादमी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग लोग किसी भी तरह अक्षम नहीं है बल्कि कई विषयों में उनमें विशेष प्रतिभा होती है ।
Haryana District Level News #134331 - 02-Dec-2022 07:08 PM