चण्डीगढ़, 23.06.24- : सेक्टर-35 स्थित बंग भवन में ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन को श्री नारायण पूजा से मनाया गया। इस मौके पर श्री हरि विष्णु, मां लक्ष्मी की स्थापना पुरोहित सुनील चैटर्जी ने की। पुरोहित सुनील ने बताया, नारायण पूजा में हर चीज पांच के क्रम में अर्पण करने की विशेष परंपरा है। जैसे पांच पान पत्ता, पांच सुपारी, पांच जनेऊ, पांच केले, मिठाई, पांच सिक्के और पांच तरह के फल-फ्रूट्स। इस बार सीजन के आम, लीची, केले, तरबूज, अमरूद को शामिल किया। पूजा फल-फ्रूट, नारियल, चावल, लड्‌डू आदि मिठाई से देवी- देवताओं को पांच, सात और नौ हिस्से में अलग-अलग भोग दिया जाते हैं। इसके अलाव सबसे खास चीज इस पूजा में सिन्नी का प्रसाद है जो नारियल, केले, चीनी, आटा, दूध, किशमिश और बताशे से मिलाकर खासतौर पर तैयार होता है। इसलिए पूजा-अर्चना करते हुए पहले कथा पाठ किया, फिर पुष्पांजलि और शांतिजल देकर प्रसाद बांटा और कम्युनिटी के लिए महाभोज परोसा गया।