सोलन-दिनांक 27.04.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है और इस दिशा में तकनीकी कौशल विशेष रूप से सहायक सिद्ध हो रहा है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 16वीं तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।इस खेल प्रतियागिता में सोलन ज़िला के 09 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 204 खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बेडमिंटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महिलाओं के विकास व उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दाड़लाघाट में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम के निर्माण के लिए लगभग 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है और निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ होगा।
उन्होंने आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
ग्राम पंचायत धुन्धन की प्रधान शकुंतला शर्मा, ग्राम पंचायत सनयाडी मोड़ के प्रधान बालक राम, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उप-प्रधान राजेश गुप्ता, अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रमुख भूपेंद्र गांधी, अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट के मानव संसाधन प्रबन्धक दिगविजय शर्मा, कांग्रेस पार्टी के मनसा राम वर्मा, विद्या सागर ठाकुर, जय सिंह ठाकुर, बाघल लेंड लूजर समिति दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अनुदेशक, प्रशिक्षु तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।