भोरंज 10 सितंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज ने मंगलवार को ग्राम पंचायत हनोह के आंगनवाड़ी केंद्र हनोह-2 में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत एक जागरुकता शिविर आयोजित किया, जिसमें स्थानीय पंचायत प्रधान बोहरा राम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना की वृत्त पर्यवेक्षक सरोज ठाकुर ने लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के साथ-साथ पोषण अभियान और महिला एवं बाल विकास विभाग की कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली तीन बेटियों साक्षी, कोमल और वंशिका को कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एकता, सरोज, जमना, आशा और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित रहीं।