*राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के लिए कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से
*27 अप्रैल को होगा भव्य शुभारंभ, प्रशासन ने तेज की तैयारियां
ऊना, 26 मार्च। बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 इस वर्ष 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 8 से 10 अप्रैल तक स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में होंगे। ऑडिशन 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होंगे। 8 और 9 अप्रैल को ऊना जिले के कलाकारों के लिए तथा 10 अप्रैल को अन्य जिलों के प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन रखे गए हैं।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि कलाकार एसडीएम कार्यालय, हरोली में आवेदन कर सकते हैं अथवा ईमेल ‘स्टेट लेवल हरोली उत्सव एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम’ पर आवेदन भेज सकते हैं। इच्छुक कलाकार ऑडिशन वाले दिन मौके पर भी आवेदन जमा कर सकते हैं। नामी कलाकारों और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ऑडिशन से छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में हिमाचली कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने पर विशेष जोर रहेगा।
*यादगार आयोजन को लेकर तैयारियां तेज
बता दें, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशानुसार, राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
उपायुक्त ने बताया कि यह उत्सव हरोली के कांगड़ मैदान में पूरी भव्यता और जनसहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा। तमाम तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, और सभी समितियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हमारा प्रयास है कि जन सहभागिता के साथ राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 एक यादगार आयोजन बने। यह उत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को नई ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि हरोली क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
*भव्य शोभायात्रा से होगा शुभारंभ
जतिन लाल बताया कि उत्सव की शुरुआत 27 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा से होगी। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान 27, 28 और 29 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकारों सहित राष्ट्रीय स्तर की दिग्गज हस्तियां मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगी। दिन में स्थानीय शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक समूहों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी।
*ट्रेड फेयर और खेल प्रतियोगिताएं होंगी आकर्षण का केंद्र
उपायुक्त ने बताया कि उत्सव के दौरान कांगड़ मैदान में एक माह तक चलने वाला ट्रेड फेयर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों और व्यावसायिक संस्थानों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। स्थानीय उद्यमिता और व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मेला खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इसके अलावा, युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। मुख्य रूप से कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताओं के साथ साहसिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिनमें हॉट एयर बैलूनिंग सहित अन्य रोमांचक गतिविधियां शामिल होंगी।
*विभिन्न आयोजनों से सजेगा उत्सव
इस उत्सव में पशु मेला, डॉग शो और बेबी शो का आयोजन भी किया जाएगा। सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
======================================
उपायुक्त ने कृषि सिंचाई योजना दो के तहत 70 लाख की परियोजनाओं के किए लोकार्पण
ऊना, 26 मार्च। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को विकासखंड ऊना की झम्बर, डंगोली, लमलैहड़ी, मदनपुर पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना दो के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण किए। उपायुक्त ने बताया कि लगभग 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन परियोजनाओं में पेपर प्लेट उद्योग, पक्का नाला, चैक डैम, उठाऊ सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं वाटर शेड विकास घटक ‘यात्रा’ के तहत बनाई गई हैं।
उपायुक्त ने कहा कि इन परियोजनाओं से कृषि, सिंचाई और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र के किसानों और उद्यमियों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संरक्षण और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे जल संकट की समस्या को कम किया जा सके। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चैकडैम का निर्माण किया गया है, जिससे वर्षा जल संचयन होगा और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। उठाऊ सिंचाई जल योजना के तहत आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, जिससे सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पेपर प्लेट उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का उत्पादन संभव होगा। इसके अलावा जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए पक्के नाले का निर्माण किया गया है, जिससे जलभराव की समस्या को कम किया जा सकेगा।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को इनका भरपूर लाभ मिल सके। इस दौरान उपायुक्त ने एक पौधा भी रोपित किया तथा लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके संरक्षण के लिए आग्रह किया।
कार्यक्रम में बीडीओ ऊना केएल वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार संबंधित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
==============================
जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण ट्रैकर ऐप से मिलेगा राशन - नरेंद्र कुमार
ऊना, 26 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला ऊना में पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब बिना फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) और मोबाइल नंबर पंजीकरण के पोषाहार नहीं मिलेगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नरिंदर कुमार ने बाल विकास परियोजना हरोली के वृत्त पंजावर के पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यह सम्मान मार्च 2025 माह में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम शत-प्रतिशत पूरा करने पर दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के 1364 आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण अब पूरी तरह ऑनलाइन पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से होगा। फेस आईडी सत्यापन के बिना किसी भी लाभार्थी को पोषाहार नहीं मिलेगा। 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को राशन प्राप्त करने के लिए फेशियल रिकग्निशन सिस्टम अनिवार्य रहेगा। सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। जिला ऊना के आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई इस नई व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और पोषाहार सही लाभार्थियों तक पहुंचेगा।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि मार्च माह में जिले की परियोजना अम्ब में वृत्त भैरा, परियोजना धुन्दला में वृत्त जसाना, परियोजना गग्रेट में वृत्त अम्बोटा, परियोजना हरोली में वृत्त पंजावर एवं परियोजना ऊना में वृत्त फतेहपुर में सर्वाधिक फेशियल रिकग्निशन सिस्टम दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना का फेशियल रिकग्निशन सिस्टम की प्रतिशतता 13 से बढ़कर 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
=================================
चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च 6 अप्रैल तक
ऊना, 26 मार्च - माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित होगा। यह जानकारी एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने चैव नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए बाबा श्री माईदास सदन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि एसडीएम अंब मेला अधिकारी होंगे, जबकि डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा जाएगा जिसमें पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। मेले के दौरान मंदिर व मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों का समुचित उपयोग किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्वों के जरिए होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। एसडीएम ने मंदिर अधिकारी को सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सचिन शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने को चिंतपूर्णी अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी अम्ब मेला चिकित्सा अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एक-एक अतिरिक्त मेडिकल पोस्ट भी स्थापित की जाएगी जहां पर श्रद्धालुओं को आवश्यकता के अनुसार उपचार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ व साफ-सुथरा पेयजल मुहैया करवाने के लिए जल शक्ति विभाग को पेयजल स्त्रोतों की स्वच्छता व समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी के समस्त पेयजल स्त्रोतों की क्लोरिनेशन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग भी सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक निरीक्षण कर लें ताकि मेले का संचालन सही ढंग से हो सके। एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मेलावधि के दौरान मंदिर में नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नारियल मंदिर के मुख्य गेट से पहले डीएफएमडी के स्थान पर लाईन में ही यात्रियों से जमा कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह साईन बोर्ड लगवाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लंगर लगाने के लिए लंगर कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके लिए 10 हज़ार रूपये फीस निर्धारित की गई है। इसके अलावा लंगर आयोजकों को लंगर कमेटी द्वारा स्वच्छता व सड़क सुरक्षा सहित सभी निर्धारित नियमों का पालन करना होगा अन्यथा उन्हें लंगर के लिए जारी किए गए परमिट रद्द किए जा सकते हैं। लंगर का आयोजन सड़क से निर्धारित दूरी पर किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को आवाजाही तथा यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
एसडीएम ने बताया कि माता श्री चिंतपुर्णी में भिक्षावृति पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसे रोकने के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान कड़ी नजर रखेंगे। उन्होंने आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग को मेले से पूर्व अग्निशमन यंत्रों को पूरी तरह से कार्यशील करने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, डियूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने संबंधी व्यवस्था के अतिरिक्त साफ सफाई की व्यवस्था रखने बारे भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर डीएसपी अंब वसूदा सूद, स्थानीय पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
================
जिला में अनाबंटित खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी 27 को
ऊना, 26 मार्च। आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त टिक्कम राम ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊना जिला के अनाबंटित खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी प्रक्रिया 27 मार्च को सुबह 11.30 बजे आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त आबकारी कार्यालय ऊना में सम्पर्क किया जा सकता है।