सीएम के जनकल्याण के निर्णयों की देश भर में हो रही सराहना: पठानिया
100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल होने पर सीएम को दी बधाई
धर्मशाला, 29 मार्च। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सीएम के जन हित और जनकल्याण के निर्णयों को देश भर में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित समाचार पत्र द इंडियन एक्सप्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को देश के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में स्थान दिया है। उन्हें यह सम्मान सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और राज्य सरकार की ग्रीन ऊर्जा पहलों के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने सीएम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा देने की पहल की सराहना की है। इसके अलावा, दूध के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि, 1 लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली की और उनके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में हुई वृद्धि को भी उल्लेखनीय उपलब्धियों के रूप में दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सौर ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की गई है। विशेष रूप से कांगड़ा जिले में प्रस्तावित 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना को उनकी दूरदर्शी सोच का उदाहरण बताया गया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचना ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में उनकी सरकार की आगामी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सूची में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।
============================
रीजनल सेंटर के छात्रों ने सीखे मोबाइल ऐप बनाने के गुर
धर्मशाला, 29 मार्च। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खनियारा स्थित रीजनल सेंटर में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आज शनिवार को विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भाग लेते हुए संस्थान के छात्रों ने विशेषज्ञों ने मोबाइल ऐप बनाने के गुर सीखे। कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रीजनल सेंटर के निदेशक प्रो. कुलदीप कुमार अत्री ने वर्तमान समय में कंप्यूटर एवं तकनीक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की तकनीक का आजकल शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि कम्प्युटर की मदद से विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का काफी ज्ञान बढ़ा है।
कार्यशाला में प्रमुख वक्ताओं अंकित ठाकुर और गणेश राज ने मोबाइल ऐप विकास के नवीनतम रुझानों और तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को ऐप विकास के विभिन्न चरणों, डिजाइन, और उपयोगकर्ता अनुभव के महत्व के बारे में जानकारी दी। निदेशक रीजनल सेंटर ने बताया कि कार्यशाला में प्रैक्टिकल और तकनीकी जानकारी देने के उद्देश्य से छात्रों के लिए व्यावहारिक सत्रों का भी आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों ने व्यावहारिक सत्रों में हिस्सा लेते हुए वास्तविक समय में ऐप विकास के लिए फ्लटर तकनीक का उपयोग करना सीखा। इसके बाद जिज्ञासा समाधान सत्रों में प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं और प्रश्नों को विशेषज्ञों के समक्ष रख उनका समाधान पाया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में एम.सी.ए एवं पी.जी.डी.सी.ए के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
====================================
बिजली बिल जमा करने के लिए 30, 31 मार्च को खुले रहेंगे कैश काउंटर
धर्मशाला, 29 मार्च। विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि उपमंडल के अधीन उपभोक्ताओं के लिए 30 और 31 मार्च को भी कार्यालय का कैश काउंटर खुला रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे उक्त तिथियों में अपने लंबित बिल कार्यालय के कैश काउंटर में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
===============================================
दाड़ी मेले के दौरान अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे नहीं लगा सकेंगे दुकाने
अपने परिसर के बाहर दुकान लगाने के लिए स्थान देना है तो लेनी होगी अनुमति
धर्मशाला, 29 मार्च। 8 अप्रैल से दाड़ी में शुरू हो रहे धुम्मू शाह मेले के दौरन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 का उल्लंघन करते हुए सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से दुकानें खोलने पर पाबंधी रहेगी। इस बाबत सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष व एसडीएम धर्मशाला संजीव कुमार ने स्थानीय लोगों से बिना अनुमति अपने परिसर (दुकान या घर) के सामने दुकान लगाने के लिए स्थान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में ऐसा देखने में आया है कि मेला ग्राउंड दाड़ी के निकट रहने वाले कई दुकानदार व परिवार प्रशासन से पूर्व अनुमति लिए बिना अपने परिसर के सामने दुकानें लगाते हैं या अन्य लोगों को दुकान लगाने के लिए स्थान किराए पर देते हैं।
उन्होंने कहा कि बिना अनुमति ऐसा करना आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, खाद्य सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा तथा आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों एवं नीतियों का उल्लंघन है। जिसके परिणाम स्वरूप सार्वजनिक व्यवस्था या आपदा के दौरान आसपास के क्षेत्र को खतरा होता है। इसके अलावा यातायात व भीड़भाड़ के साथ-साथ पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य को भी खतरा होता है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इस वर्ष सभी दुकानदारों को किसी भी परिसर के सामने दुकानें लगाने से पहले स्थानीय प्रशासन से औपचारिक अनुमति लेनी अनिवार्य है।
इसके साथ पुलिस तथा प्रशासन द्वारा सत्यापन के लिए किरायेदार की पहचान संबंधित सभी उपलब्ध दस्तावेजों को अपने पास रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी व्यावसायिक संचालन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत भीड़ प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के संबंध में विनियमों और दिशानिर्देशों के अनुपालन में हों तथा लाभ का 10 प्रतिशत अध्यक्ष धुम्मू शाह मेला के अधिकारिक खाते में जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हितधारकों द्वारा इन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित न करने पर उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।