हवलदार जतिन्द्र सिंह के परिजनों को बीमा राशि का एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान
सोलन-दिनांक 29.03.2025-उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा पंजाब नेशनल बैंक सोलन के मण्डल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने आज भारतीय सेना की जम्मू एण्ड कश्मीर राईफल्स के हवलदार स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह के परिजनों को बीमा राशि के रूप में एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान किया।
भारतीय सेना की जम्मू एण्ड कश्मीर राईफल्स में तैनात हवलदार जतिन्द्र सिंह की एक दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह पंजाब नेशनल बैंक की नालागढ़ की दभोटा शाखा में पी.एन.बी. रक्षक वेतन खाता योजना धारक थे।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा पंजाब नेशनल बैंक सोलन के मण्डल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने आज यहां स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह की माता सागरी देवी तथा उनकी धर्म पत्नी मोना ठाकुर को बीमा राशि का एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान किया।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देश सदैव अपने सैनिकांे का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन सोलन ज़िला के सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों को समय-समय पर विभिन्न सहायता प्रदान करता है और उनकी समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के लिए सजग है। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा सैनिकों के आश्रितों की सहायता के प्रयास सराहनीय हैं।
उन्हांेेने हवलदार स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
बैंक के मण्डल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों के लिए वेतन खातों में निःशुल्क दिए जा रहे दुर्घटना बीमा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा सभी वेतन कर्मचारियों को अधिकतम 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा सभी सैनिक, अर्धसैनिक तथा अग्निवीर सैनिकों को सामान्य दुर्घटना में अधिकतम 01 करोड़ रुपए तथा वायु दुर्घटना में अधिकतम 01 करोड़ 85 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न सेवाओं की जानकारी के लिए मुख्य प्रबन्धक अभिषेक कश्यप से मोबाईल नम्बर 89302-20013 पर अथवा बैंक की समीप की शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है।
=====================================
सोलन -दिनांक 29.03.2025
आपदा प्रबन्धन के लिए 83 प्रतिनिधि किए प्रशिक्षित
ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स के गठन के लिए ग्राम पंचायतों के तीसरे बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज यहां सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने की।
रमेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आपदा के समय जानो-माल की हानि को न्यून करने में एक प्रशिक्षित व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन में निपुण प्रशिक्षित नागरिक आपदा से होने वाले नुकसान को न केवल कम कर सकता है अपितु मानवीय जीवन बचाने में भी सक्रिय भूमिका निभा सकता है।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपदा प्रबन्धन एवं पूर्व आपदा के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि आपदा को रोकना संभव नहीं है किन्तु क्षति को कम करने और जीवन को बचाने में प्रशिक्षण अत्यन्त उपयोगी है। उन्होंने कहा कि विकास खंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत से लगभग 15-15 आपदा स्वयंसेवकों को तैयार किया जाएगा जो आपदा के समय होने वाले नुकसान से बचाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। प्रशिक्षण में स्वयं सेवकों को प्राथमिकता चिकित्सा पेटी, सीपीआर व उपचार की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच ग्राम पंचायतों के 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के प्रतिनिधि विजय सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों से फीडबैक भी प्राप्त की। उन्होंने सभी से आपातकालीन सहायता नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करने का आग्रह भी किया।