हमीरपुर के प्रसिद्ध कारोबारी सुरेश हांडा भी बने रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक
हमीरपुर 29 मार्च। गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के विशेष प्रयासों के उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगे हैं।
उपायुक्त के आह्वान पर जिला में बड़ी संख्या में लोग जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में अंशदान देकर इसके संरक्षक और आजीवन सदस्य बन रहे हैं। शनिवार को हमीरपुर शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष तथा हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे सुरेश हांडा ने भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए 25 हजार रुपये का अंशदान दिया और सोसाइटी के संरक्षक बने।
सुरेश हांडा का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में प्राप्त अंशदान से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी नेक कमाई से अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी का सदस्य, आजीवन सदस्य या संरक्षक बन सकता है। आजीवन सदस्यता का शुल्क एक हजार रुपये और संरक्षक का शुल्क 25 हजार रुपये रखा गया है।

=======================================

नादौन की 591 बेटियों को दी गई छात्रवृत्ति, 40 की शादी पर दिया शगुन
एसडीएम राकेश शर्मा ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा
नादौन 29 मार्च। बाल विकास परियोजना नादौन के माध्यम से संचालित की जा रही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की ब्लॉक टास्क फोर्स तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की खंड स्तरीय समिति की बैठकें शनिवार को एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। इन समितियों के सदस्य सचिव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने एसडीएम और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि नादौन खंड में 290 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से छह माह से छह वर्ष तक के 6072 बच्चों तथा 972 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार प्रदान किया जा रहा है। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 12.19 लाख रुपये की एफडी 59 बेटियों के नाम की गई है। इसी योजना के अंतर्गत 591 बेटियों को 8.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अतर्गत 37 पात्र लड़कियों के विवाह हेतु 18.87 लाख रुपये प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत 40 लड़कियों के विवाह पर 12.40 लाख रुपये की राशि जारी की गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने समिति को अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के 47 बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 4000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। 18 से 27 वर्ष के आयु वर्ग के 39 पात्र युवाओं को भी इस योजना से लाभान्वित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इस योजना के माध्यम से इन्हें गृह निर्माण, उच्च शिक्षा तथा शादी इत्यादि के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सहायता प्रदान की जाएगी।

=======================================

ग्रेडिंग के लिए 81 लोक कलाकारों ने दिया ऑडिशन
लुप्त हो रही पारंपरिक गायन विधा के बुजुर्ग लोक कलाकारों ने भी दिए ऑडिशन
निर्णायक मंडल में शामिल रहे प्रोफेसर डॉ. एमएस मिश्रा और डॉ. उमा देवी
डीएलओ संतोष पटियाल ने जजों, अन्य अधिकारियों तथा कलाकारों का जताया आभार

हमीरपुर 29 मार्च। भाषा, कला और संस्कृति विभाग पारंपरिक लोक कलाकारों की पहचान करके इनकी ग्रेडिंग करने जा रहा है, ताकि इन लोक कलाकारों को विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों में उचित मंच मिल सके और हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन के परिसर में जिला हमीरपुर के लोक कलाकारों के ऑडिशन एवं स्वर परीक्षा ली गई।
जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि दो दिन तक चली इस प्रक्रिया के दौरान जिले भर से लगभग 81 लोक कलाकार ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। इस दौरान पारंपरिक एवं लुप्त हो रही लोक गायन विधाओं में पारंगत कुछ बुजुर्ग लोक कलाकार और कई नए उभरते हुए युवा कलाकार भी ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। पहले दिन शुक्रवार को लगभग 52 लोक कलाकारों ने स्वर परीक्षा दी थी, जबकि शनिवार को 29 लोक कलाकारों ने ऑडिशन दिया।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि भाषा, कला और संस्कृति विभाग पारंपरिक लोक गायन, वादन और नृत्य आदि कलाओं में पारंगत लोक कलाकारों को श्रेणीबद्ध करने जा रहा है। इससे जहां प्रदेश भर में पारंपरिक लोक कलाकारों की पहचान होगी तथा उन्हें विभाग की मान्यता मिलेगी, वहीं लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी सुनिश्चित होगा।
उन्होंने बताया कि सलासी में दो दिन तक चले ऑडिशन के दौरान निर्णायक मंडल में डिग्री कालेज हमीरपुर से संगीत विभाग के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए प्रोफेसर डॉ. एमएस मिश्रा और डिग्री कालेज सुजानपुर में संगीत विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ उमा देवी ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं। जिला भाषा अधिकारी ने इसमें सहयोग के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों, अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सभी प्रतिभागी लोक कलाकारों का भी आभार व्यक्त किया।