उपायुक्त का कारीगरों के सशक्तिकरण पर जोर
ऊना, 29 मार्च। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कारीगरों के 25 आवेदनों को सत्यापित कर अनुमोदन के लिए अग्रसारित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते कल जिला स्तरीय समिति की बैठक में योजना के तहत चरण-2 में सत्यापित किए गए कारीगरों के 25 आवेदनों को प्रस्तुत किया गया, जिन्हें अब स्वीकृति प्रदान करने के लिए योजना के पोर्टल पर अग्रसारित किया गया है।
उपायुक्त ने जिले के सभी पारंपरिक कारीगरों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के www.pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं और योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों का फायदा उठाएं। यह योजना पारंपरिक कारीगरों को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकों से जोड़कर उनकी आजीविका को भी सुरक्षित करेगी।
*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
इस योजना का उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना है। यह योजना उन कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, जो पारंपरिक व्यवसायों में जुडें हैं और जिन्हें आधुनिक संसाधनों तथा प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
*चरणबद्ध तरीके से किया जाता है सत्यापन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदनों को चरणबद्ध तरीके से सत्यापित किया जाता है। सत्यापन प्रक्रिया के पहले चरण में इच्छुक कारीगर को www.pmvishwakarma.gov.in आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन करना होता है जिसमें आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जाते हैं। दूसरे चरण में आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत और शहरी निकाय को भेजा जाता है। यहां निकाय कारीगर की पारंपरिक शिल्पकारी का भौतिक सत्यापन करता है। तीसरे चरण में स्थानीय निकाय द्वारा सत्यापित किए गए आवेदनों को जिला स्तरीय समिति के पास भेजा जाता है तथा उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति इन आवेदनों की समीक्षा करती है और स्वीकृति प्रदान करती है। चौथे चरण में स्वीकृत आवेदनों को योजना के पोर्टल पर अंतिम मंजूरी दी जाती है जिसमें कारीगरों को प्रमाणपत्र और पहचान पत्र जारी किए जाते हैं ताकि ऋण, प्रशिक्षण और औजारों की सहायता की प्रक्रिया शुरू होती है।
*योजना के पात्र
इस योजना में 18 पारंपरिक कारीगर समुदायों में बढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मोची, नाई, खिलौना बनाने वाले आदि शामिल हैं।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक, उद्योग विभाग अंशुल धीमान, उद्योग विभाग के एक्सटेंशन अधिकारी अंकित भाटिया, विप्लव राणा, डोमेन विशेषज्ञ ओम प्रकाश, जयदेव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
==================================
जीडीएच इंडस्ट्रिज़ बसाल में भरे जाएंगे हेल्पर के 30 पद
ऊना, 29 मार्च। मैसर्ज जीडीएच इंडस्ट्रिज़ एरिया बसाल में हेल्पर के 30 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 1 अप्रैल को प्रातः 10 बजे जीडीएच इंडस्ट्रिज़ एरिया बसाल में कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं और 10वीं पास, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष और वेतन 12 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक योग्य अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार पंजीकरण कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडटा की कॉपी, अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98050-54957 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
==========================================
जगदम्बे ऑटोमोबाइल झलेड़ा में भरे जाएंगे 13 पद, साक्षात्कार 3 अप्रैल को
ऊना, 29 मार्च। मैसर्ज जगदम्बे ऑटोमोबाइल झलेड़ा में सेल्स एग्जिक्यूटिव, सेल्स मैंनेजर और कम्पयूटर ऑपरेटर के 13 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमबीए और बीटेक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष और 15 से 20 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक योग्य अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार पंजीकरण कार्ड, मूल प्रमाण पत्र, बायोडटा की कॉपी, अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 92193-00001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
===========================================
क पंथ..दो काज
हरोली उत्सव के ऑडिशन के साथ ही कलाकारों की श्रेणीकरण प्रक्रिया भी होगी

ऊना, 29 मार्च। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के लिए कलाकारों के ऑडिशन के साथ ही ऊना जिले के कलाकारों की श्रेणीकरण प्रक्रिया भी संपन्न की जाएगी। बता दें, इस उत्सव के लिए कलाकरों के ऑडिशन 8 से 10 अप्रैल तक लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में रखे गए हैं। पहले दो दिन 8 और 9 अप्रैल को ऊना जिले के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। इस दौरान ही जिला भाषा विभाग द्वारा स्थानीय कलाकारों की श्रेणीकरण प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उत्सव की सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन करने के साथ ही श्रेणी वार ए, बी, सी श्रेणी में वर्गीकरण करने का कार्य भी किया जाएगा।
*प्रदेशभर के मेलों में काम आएगा वर्गीकरण
निक्कू राम ने बताया कि इससे प्रदेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलों एवं उत्सवों में भाग लेने वाले कलाकारों के उचित वर्गीकरण और उन्हें श्रेणीबद्ध किया जाएगा।यह चयन प्रक्रिया गायन, वादन, नृत्य, नाटक, लोक गाथा आदि विविध लोक विधाओं में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए होगी। चयनित कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाएगा और उन्हें विभिन्न मेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व उत्सवों में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
*प्रदर्शन के आधार पर ए,बी,सी श्रेणी में होगा वर्गीकरण
निक्कू राम ने बताया कि जिन कलाकारों ने राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम में सात बार, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार अपनी प्रस्तुति दी है तथा हिमाचली कलाकार, जिन्होंने प्रमुख टीवी लाइव शो जैसे इंडियन आईडल, सा रे गामा आदि में विजेता या उप विजेता का स्थान प्राप्त किया है, उन्हें उच्च श्रेणी ए प्लस में शामिल किया जायेगा। जिन कलाकारों ने यूथ फेस्टिवल में विजेता या उप विजेता का स्थान प्राप्त किया है और म्यूजिकल ग्रुप जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में तीन बार भाग लिया हो, उन्हें द्वितीय श्रेणी ए में शामिल किया जाएगा। तदर्थ उन्हें सम्बन्धित समिति या संस्था से प्रस्तुति का प्रमाण पत्र लेकर 8 अप्रैल तक विभाग में जमा करवाना होगा ।
इसके अतिरिक्त रेडियो, दूरदर्शन या किसी अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या विभाग जैसे लोक सम्पर्क विभाग आदि से किसी कलाकार का श्रेणीकरण हुआ है, उन्हें इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन उन्हें श्रेणी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी 8 अप्रैल तक विभाग में जमा करवानी होगी। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले कलाकारों को पंजीकरण हेतु पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड एवं खाता संख्या की छाया प्रति भी साथ लानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का भत्ता या किराया नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 88940-67430 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
=======================================
धमान्दरी के जरूरतमंद परिवार को मिला शासन-प्रशासन का संबल
ऊना, 29 मार्च. जिला प्रशासन ऊना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमान्दरी पंचायत में एक जरूरतमंद परिवार की कठिन परिस्थितियों में तत्काल सहायता सुनिश्चित की है। कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शनिवार को स्वयं धमान्दरी का दौरा कर हालात का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि पीड़ित परिवार को अविलंब हर संभव सहायता मिले। विधायक ने सरकार की ओर से संपूर्ण मदद का आश्वासन दिया।
श्री शर्मा ने प्रशासन को निर्देश दिए कि इस मामले में तत्परता से कदम उठाए जाएं, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, और इस परिवार को पूरी सहायता मिलेगी।
*क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कराया गया स्वास्थ्य मूल्यांकन
बाद में, उपायुक्त ने बताया कि श्रीमती सरोज कुमारी और उनके बेटे नवीन कुमार का स्वास्थ्य मूल्यांकन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कराया गया। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं सामने आई हैं, जबकि अन्य सभी जांच सामान्य पाई गईं। उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आगे उनके उपचार और देखभाल के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उनके सगे-संबंधियों से भी इस संबंध में परामर्श लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य हर जरूरतमंद को समय पर सहायता पहुंचाना है। इस परिवार को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। प्रशासन दीर्घकालिक सहायता योजना पर भी विचार कर रहा है, जिसमें पुनर्वास और मानसिक स्वास्थ्य उपचार के विशेष प्रबंध शामिल हो सकते हैं।
*बी.पी.एल. में है परिवार, सरकार की आवास योजना का मिल चुका है लाभ
गौरतलब है कि शुक्रवार को मामला संज्ञान में आते ही उपायुक्त ने बीडीओ ऊना को ग्राम पंचायत से रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए थे। ग्राम पंचायत की रिपोर्ट में बताया गया कि धमान्दरी गांव की निवासी श्रीमती सरोज कुमारी और उनका बेटा नवीन कुमार मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। परिवार में कोई सहारा नहीं है, क्योंकि सरोज कुमारी के पति स्वर्गीय ओम प्रकाश का पहले ही निधन हो चुका है।
यह परिवार बी.पी.एल. श्रेणी में आता है और सरकार की आवास योजना के तहत इन्हें सहायता मिल चुकी है। बावजूद इसके, उनके पास कोई स्थायी आय का स्रोत नहीं है, जिससे जीवनयापन अत्यंत कठिन हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने इस परिवार को राहत देने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए हैं, ताकि वे बेहतर जीवन जी सकें।