*थोड़ी सी बारिश में अग्रोहा व हिसार‌ शहर में चारों तरफ जल मग्न होने से सरकार के प्रति जनता में बड़ा भारी रोष है- बजरंग गर्ग

*सरकार ने अगर अग्रोहा व हिसार में बरसाती नालों की सफाई नहीं की तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा- बजरंग गर्ग

*थोड़ी सी बारिश के कारण बारिश का पानी दुकानों व मकानों में घुसने से जनता को भारी नुकसान हुआ है- बजरंग गर्ग

*सरकार ने बरसाती नालें की सफाई नहीं करवाई व इकट्ठे हुए बरसाती पानी को निकालने के लिए पंप सैट नहीं लगे तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगा- बजरंग गर्ग

हिसार, 08.07.24-- व्यापारियों प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर हिसार व अग्रोहा के विकास पर विचार किया गया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ी सी पहली ही बारिश में अग्रोहा व हिसार शहर जल मग्न हो गया है। अग्रोहा में चारों तरफ पानी भरा हुआ है। यहां तक की बारिश का पानी लोगों के घर व दुकानों में घुस गया है। इतना ही नहीं अग्रोहा धाम के आगे सड़क पानी से भरी पड़ी है और सारे बरसाती नाले बंद पड़े हैं जबकि दो महीने से बरसाती नालों की सफाई करने के लिए बार-बार प्रशासन को कहने के बावजूद भी नालों की सफाई नहीं करवाई गई। बजरंग गर्ग ने कहा कि सड़के खड्डों की शक्ल में बदल चुकी है और हर रोज टूटी हुई सड़कों के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं। यहां तक की अग्रोहा में बिजली-पानी की भी बड़ी भारी किल्लत है। जिसके कारण सरकार व जिला प्रशासन के प्रति जनता में बड़ा भारी रोष है। जबकि आगे बारिश का पूरा सीजन बाकी है अगर प्रशासन बरसाती नालों को चालू नहीं किया और बरसाती पानी जो सड़कों पर भरा हुआ है उसे नहीं निकला तो अग्रोहा व हिसार में जनता को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अगर प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से बरसाती नालों को नहीं खोला और पानी निकालने के लिए पंप सैट जगह-जगह नहीं लगाएं तो व्यापार मंडल सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में देश भर से हर रोज हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं और हजारों मरीज हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से अग्रोहा मेडिकल में इलाज करवाने के लिए आते हैं। देश भर से अग्रोहा में आने वाले लोगों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो हरियाणा सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है।इस अवसर पर महावीर कंप्यूटर जींद, चूड़ियां राम गोयल व राजेंद्र ठकराल टोहाना, अनंत अग्रवाल बरवाला, पवन गर्ग हिसार, हीरालाल शर्मा सिरसा, सुरेंद्र मित्तल फतेहाबाद, कैलाश सिंगला नरवाना, राजीव गुप्ता कैथल, नीरू बढेरा अंबाला, कृष्ण कुमार पंचकूला, मलिक राज गर्ग पानीपत, रमेश खुराना रोहतक, प्रवीण गर्ग पलवल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।