चण्डीगढ़ , 09.07.24-: हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ की मासिक बैठक सामुदायिक केंद्र सेक्टर 42 में संस्था के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें हिमाचल महासभा की सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रधान तथा हिमाचल महासभा के सदस्य अरविंद मोदगिल भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में 21 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेक्टर 50 सरकारी कॉमर्स कॉलेज के सामने वाले पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया। यह सुझाव सभा के एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के अधिवक्ता रमेश शर्मा द्वारा दिया गया तथा उन्होंने आगे के लिए भी इन पौधों की रक्षा करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। बैठक में हिमाचल महासभा के अपने भवन के लिए एक कमेटी बनाई गई। सभा द्वारा 15 अगस्त को सेक्टर 23 मुनि मंदिर में ध्वजारोहण किया जाएगा। सितंबर माह में हिमाचल महासभा की कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नए प्रधान के चुनाव की जिम्मेदारी एग्जीक्यूटिव मेंबर सविंदर मांधोत्रा एवं सलाहकार संतोष भारद्वाज को दी गई। अक्टूबर माह में बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाने व नवंबर माह में सभा का वार्षिक समारोह मनाने के भी निर्णय लिए गए।