हिसार, 11.07.24-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों द्वारा प्रमुख व्यापारी रविंद्र सैनी की हत्या करने के विरोध में सभी व्यापारी संगठन, सामाजिक व धार्मिक संस्था व जनप्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के बाद 12 जुलाई को हांसी बंद करने का फैसला लिया गया और में बाजारों में जोरदार रोष प्रदर्शन किया। श्री गर्ग ने हांसी सिविल अस्पताल में पीड़ित परिवार से कई देर बातचीत करके पूरी जानकारी ली। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। हरियाणा में जंगल राज कायम है। अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े रविंद्र सैनी की हत्या करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में सरकार के प्रति बड़ा भारी रोष है। सरकार ने अगर अपराधियों का पक्का इलाज नहीं किया तो व्यापार मंडल हरियाणा बंद का आह्वान करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपराधियों का पक्का इलाज करने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से छूट देनी चाहिए। प्रदेश में हर रोज अपराधिक घटनाएं होने से व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है। जिसके कारण व्यापारी व उद्योगपति हरियाणा से लगातार पलायन कर रहे हैं। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए अगर सरकार ने अपराधियों का पक्का इलाज नहीं किया तो प्रदेश का व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके चाबी सरकार को सौप देगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों द्वारा दिन-दिहाड़े फायरिंग करके व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से फिरौती व मंथली मांगी जा रही है। यहां तक की हरियाणा में हर रोज लूटपाट, फिरौती, अपहरण व हत्याओं की घटनाएं हो रही है, जो आज हरियाणा में बहुत बड़ा चिंता का विषय है।