चण्डीगढ़, 12.07.24- : डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड की दीवार में से रिस कर लीचेट बाहर आना शुरू हो गया है। लीचेट में से उठती बदबू से स्थानीय निवासियों और यहां से गुजरने वाले राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने कहा कि 3 करोड़ 1लाख की लागत से लीचेट की रोकथाम के लिए नाला बनाए जाने का जो काम मानसून से पहले किया जाना था, उसे मानसून के दौरान कराने का फैसला गलत साबित हो रहा है। अभी थोड़ी सी बारिश हुई और अब कुछ दिन बाद ही दीवार में से लीचेट बाहर आ गया। इस दीवार के साथ-साथ जो पौधे भी लगाए गए थे, वे अभी तो हरे-भरे नजर आ रहे हैं, परन्तु जल्द ही सूख जाएंगे क्योंकि अब इस जगह पर डंपिंग ग्राउंड का जहरीला पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि इंसानों के स्वास्थ्य के साथ-साथ ये डंपिंग ग्राउंड पर्यावरण के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। दयाल कृष्ण ने चण्डीगढ़ प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों से तत्काल इधर ध्यान देने की मांग की है।