पंचकूला : हरियाणा पीडब्ल्यूडी विभाग ने सेक्टर 12ए के ट्रांजिट कैंप में पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया। वन महोत्सव कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अनिल दहिया हेड ऑफ दा डिपार्टमेंट मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर अनिल दहिया ने पौधारोपण कर सभी सरकारी भवनों की खाली जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। अनिल दहिया ने कहा कि वन मित्र और एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत सभी को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। दहिया ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 'जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृतसंकल्प है। इसी के तहत आज एक पेड़ मां के नाम योजना का हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी करनाल में विधिवत रूप से शुभारंभ किया है।