हिसार, 20.07.24- : स्थानीय डाबड़ा रोड स्थित विज़डम स्कूल में एकदिवसीय क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन करते स्कूल संचालक हरपाल पिलानिया ने कहा पिछले चार साल से जब से य स्कूल खुला है, तब से हर साल शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । शतरंज के खेल से छात्रों में एकाग्रता, फैसला लेने की क्षमता, स्वस्थ सोच, तार्किकता और भावनात्मक सुरक्षा आदि गुण स्वत: आ जाते हैं। इस अवसर पर श्रीमती नीलम पिलानिया व शिक्षक भी मौजूद थे।
प्रतियोगिता में कुल नब्बे छात्र-छात्रायें भाग ले रहे हैं, जिनमें बीस विज़डम स्कूल से ही प्रतिभागी हैं। श्रीमती नीलम पिलानिया ने बताया कि स्कूल में थियेटर गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाता है और सबसे बड़ी बात बिना ट्यूशन के बच्चो़ं में शिक्षा के प्रति रूचि जगाई जाती है और बच्चे बिना ट्यूशन के भी मेरिट में जगह पा रहे हैं।