*वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए विशेष अभियान 9 और 10 को
जिला के सभी मतदान केंद्रों पर संचालित होगा विशेष अभियान
ऊना, 6 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत जिला के छूटे हुए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केंद्रों पर 9 और 10 नवम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि अभियान के दौरान जो पात्र नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या आगामी 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभियान में कोई भी मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करने के साथ मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, मदातात सूची से अपात्र/मृत व्यक्तियों के नाम हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरित करवाने के लिए समुचित प्ररूप फार्म 6, 6क 7 और 8 भरकर दावे/आक्षेप संबंधित अभिहित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में पढ पाने में असमर्थ है उनके नाम संबंधित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा सबके समक्ष पढ़कर सुनाए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा मतदान केंद्र बार नियुक्त बूथ लेवल एजेंट संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास बैठक करके छूटे हुए नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवाने व अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने संबंधी सुझाव व आवेदन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत दे सकते हैं ताकि मतदाता सूची को त्रुटि रहित व अद्यतन बनाया जा सके।
जतिन लाल ने कहा कि केवल मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र होना ही किसी व्यक्ति को मताधिकार की गारंटी नहीं देता बल्कि नागरिक का नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज होना भी अनिवार्य है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें। यदि किसी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो निर्धारित फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा ले ताकि वे अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह सके।
=================================
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान
9-10 नवंबर को होगा वोटर लिस्ट को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने का काम
ऊना, 6 नवंबर. ऊना जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 9 और 10 नवंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने जानकारी दी कि इस दौरान सभी पात्र नागरिकों और छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही, जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या आगामी 1 जनवरी, 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हैं, वे भी इस अवसर का लाभ उठाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इन दो दिनों में मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने नाम की पुष्टि करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुधार भी कर सकते हैं। इसके लिए वे आवश्यक प्रपत्र (फॉर्म-6, 7 और 8) भर सकते हैं, जिनके माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ना, सुधार करना, अपात्र या मृत व्यक्तियों के नाम हटाना या अपने नाम को एक मतदान केंद्र से दूसरे केंद्र पर स्थानांतरित करना संभव होगा। यदि कोई मतदाता सूची में अपना नाम पढ़ने में असमर्थ है, तो संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा उनके नाम को सबके सामने पढ़कर सुनाया जाएगा, जिससे हर मतदाता के लिए प्रक्रिया सहज और पारदर्शी हो।
जतिन लाल ने यह भी बताया कि इस अभियान में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बूथ लेवल एजेंट, बीएलओ के साथ बैठक करके छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने संबंधी सुझाव व आवेदन दे सकते हैं। यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित होगी, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके।
जतिन लाल ने जोर देकर कहा कि केवल मतदाता पहचान पत्र होना ही मतदान का अधिकार सुनिश्चित नहीं करता, बल्कि नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना भी आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 9 और 10 नवंबर को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाएं और बीएलओ के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में नहीं है, तो वे निर्धारित फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस प्रकार, हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित कर सकेगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी कर पाएगा।
=====================================
इवान सिक्योरिटी फंक्शन में भरें जाएंगे 100 पद
ऊना, 6 नवम्बर। मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड शिमला द्वारा 100 पद अधिसूचित किए गए हैं। इनमें सुरक्षा गार्ड के 80 पद और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पद शामिल हैं। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 नवम्बर को प्रातः 10.30 उप रोजगार कार्यालय बंगाणा, 12 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय अम्ब, 13 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय हरोली और 14 नवम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किए जाएंगे।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीए निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 से 36 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थी को 12 से 25 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94182-17918, 82218-62918 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।