प्रधानमंत्री नये 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत ज़िला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
अल्पसंख्यकों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए अधिकारी रखे विशेष प्राथमिकता
चंबा, दिसंबर 26-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित लोगों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए विभागीय अधिकारी विशेष प्राथमिकता तय कर कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएं ।
वह आज प्रधानमंत्री नये 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत ज़िला स्तरीय समिति की उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
उपायुक्त ने अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ सुनिश्चित बनाने के लिए उच्च शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल स्तर पर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा ।
ज़िला के विभिन्न विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने अपना विद्यालय योजना के तहत स्वयंसेवकों की सेवाओं के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ।
बैठक में शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, अल्पसंख्यकों के कौशल विकास, सांप्रदायिक सद्भाव सहित विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत समीक्षा कर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए ।
उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों से भी अल्पसंख्यकों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सुझाव देने को भी कहा ।
इस दौरान अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम , नेशनल ट्रस्ट अधिनियम से संबंधित मामलों पर पर भी विस्तृत समीक्षा एवं राहत मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने किया।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चौहान, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, मेडिकल कॉलेज से डॉ नीरज शर्मा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. वैभवी गुरुंग, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा, सहायक अभियंता संजीव शर्मा, गैर सरकारी सदस्यों में डॉ. इसरार अली शाह, मौलाना रोशन दीन कासमी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।