मॉडल सोलर विलेज को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम : अमरजीत सिंह
हमीरपुर के 6 राजस्व गांवों में होगी प्रतिस्पर्धा, डीसी ने जारी किए निर्देश
हमीरपुर 26 दिसंबर। पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर विलेज यानि आदर्श सौर गांव घोषित होने पर एक गांव को एक करोड़ रुपये तक का पुरस्कार मिल सकता है। योजना के नियमों एवं शर्तों के अनुसार जिला हमीरपुर में भी 2000 हजार से अधिक आबादी वाले छह राजस्व गांवों बड़सर, चकमोह, जाहू खुर्द, धमरोल, दरोगण और बेला को इसमें शामिल किया गया है।
वीरवार को यहां हमीर भवन में पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने यह जानकारी दी। इस बैठक में हिमऊर्जा, बिजली बोर्ड और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के अलावा उक्त छह राजस्व गांवों के पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, महिला मंडल और युवक मंडल के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि इन छह गांवों में अधिक से अधिक सौर उपकरण और संयंत्र लगाने का अभियान चलाया जाएगा तथा इनके बीच प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी। सबसे ज्यादा सौर उपकरण एवं संयंत्र लगाने वाले गांव को आदर्श सौर गांव घोषित किया जाएगा तथा उस गांव को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
उपायुक्त ने इन गांवों के पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल, अन्य सामाजिक संगठनों और सभी स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे अपने गांव को आदर्श सौर गांव बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य करें। उन्होंने हिमऊर्जा, बिजली बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्रिय करते हुए लोगों को जागरुक करें।
बैठक में हिमऊर्जा के कनिष्ठ अभियंता अरुण भारद्वाज ने योजना का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता, भोरंज के खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
======================================
भरेड़ी में 27 को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला
मेडिकल जांच एवं रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियां होंगी आकर्षण
भोरंज 26 दिसंबर। रैडक्रॉस सोसाइटी की भोरंज उपमंडल इकाई 27 दिसंबर को भरेड़ी के डीएवी स्कूल परिसर में उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेले का आयोजन करेगी। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक सुरेश कुमार करेंगे।
एसडीएम एवं रैडक्रॉस सोसाइटी की उपमंडल इकाई के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने बताया कि इस मेले में मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा सांस्कृतिक एवं जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
शशिपाल शर्मा ने क्षेत्रवासियों से इस रैडक्रॉस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने तथा रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसके लिए हरसंभव योगदान देने की अपील भी की। एसडीएम ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। आम लोग रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसमें अंशदान कर सकते हैं। इस अंशदान की राशि किसी गरीब एवं जरुरतमंद के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकती है।
=======================================
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व
चित्रकला में प्रिया और नारा लेखन में दीक्षा ने हासिल किया पहला स्थान
भोरंज 26 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज ने ‘वो दिन योजना’ के तहत वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. चारू शर्मा ने छात्राओं को मासिक धर्म के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के बारे में व्याप्त कई भ्रांतियों पर विश्वास न करने तथा इस दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता और खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
खंड स्वास्थ्य शिक्षक अमनदीप ने छात्राओं को अनीमिया के कारणों, लक्षणों और उपचार की जानकारी दी। आंगनवाड़ी वृत पर्यवेक्षक रवि ठाकुर ने पोषण और संतुलित आहार के महत्व से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता पर नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिया, भावना और अंजना क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा, चेतना और राखी पटियाल ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए।
======================================
सुरजीत गैस एजेंसी प्रेस विज्ञप्ति 123
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
हमीरपुर 26 दिसंबर। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इंडेन गैस कंपनी द्वारा इस वर्ष अप्रैल से आरंभ किए गए बेसिक सेफ्टी चैक अभियान के तहत इंडेन गैस एंजेसियों के कर्मचारी घर-घर जाकर गैस सिलेंडर, चूल्हे, रेगुलेटर और पाइप आदि का बेसिक सेफ्टी चेक कर रहे हैं।
शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी भोटा चौक हमीरपुर के प्रबंधक संजीव डढवाल ने बताया कि इस अभियान के दौरान अगर चूल्हे की पाइप पांच साल पुरानी या असुरक्षित पाई जाती है तो उसे बदल दिया जा रहा है। प्रबंधक ने बताया कि यह बेसिक सेफ्टी चेक निशुल्क है, लेकिन गैस की सुरक्षा पाइप 150 रुपये मंे दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच की पुष्टि के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसको सिस्टम में गैस एजेंसी की ओर से अपडेट किया जाएगा। संजीव डढवाल ने कहा कि एजेंसी के जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है और चूल्हे एवं पाइप आदि का बेसिक सेफ्टी चेक नहीं करवाया है, वे इंडेन गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों से इसे करवा लें। ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 01972-225870 या मोबाइल नंबर 94180-44045 पर संपर्क किया जा सकता है।