चंबा 6 नवंबर 2024,
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी ने किया जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों का दौरा।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया ने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारीयों के लिए स्कूलों में आयोजित की जा रही परख गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए आज जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने आज चंबा, हरदासपुरा और मैहला ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया तथा तीसरी छठी और नवमी कक्षा के छात्रों से बातचीत की। सुधीर भाटिया ने शिक्षकों को अधिक सक्रिय होने तथा परख तैयारीयों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों को आगामी मूल्यांकन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आगामी परख सर्वेक्षण के बारे में चर्चा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय का भी दौरा किया तथा संबंधित प्रधानाचार्यो से इस संबंध में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों बारू चर्चा की। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश का रैंक सुधारने के लिए अनेक सार्थक कदम उठाए हैं। योग्यता आधारित अध्ययन सामग्री की सभी उपनिदेशकों को आपूर्ति की जा रही है जिसे जिले के प्रत्येक ब्लॉक में सांझा किया जाना है ताकि शिक्षक छात्रों को इन दक्षताओं के आधार पर प्रश्नों का अभ्यास करवा सकें।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया ने बताया कि परख ( समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण) राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत छात्रों की समझ के स्तर और शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। इसमें राज्य के चयनित स्कूलों के कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा शिक्षा की गुणवत्ता में देश भर में पिछले हिमाचल के रैंक में सुधार के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की मुख्य परीक्षा से पहले प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में अध्यनरत तीसरी छठी और नवमी कक्षा के विद्यार्थियों के दो मॉक टेस्ट पहले ही लिए जा चुके हैं जबकि तीसरा मॉक टेस्ट 19 नवंबर को प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में आयोजित किया जाना है मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि परख सर्वेक्षण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है सरकार के इस बारे में साफ आदेश हैं कि इस सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए।
======================================

जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित
हमीरपुर 06 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने 2 अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 24 पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के 23 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में 78 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 21 और 22 नवंबर को होगी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टैनो टाइपिस्ट के एक पद पोस्ट कोड-995 की लिखित परीक्षा में 23 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनके स्किल टेस्ट की तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इन दोनों पोस्ट कोड के परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
======================================
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 7 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 06 नवंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 7 नवंबर को ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के कार्य के चलते हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 5, 6 और 9, भोटा चौक, न्यू रोड, लोअर बाजार, गांधी गेट तथा साथ लगते क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=============================================
फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती

हमीरपुर 06 नवंबर। स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसी ऑफिसर (एलोपैथी) के 19 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के 10 पदों के लिए दिसंबर 2006 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के 3 पदों के लिए अप्रैल 2019 तक के बैच, अनुसूचित जाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के 5 पदों के लिए जून 2024 तक और अनुसूचित जनजाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के एक पद के लिए जून 2024 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के जिन पात्र बच्चों ने अभी तक अपने नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाए हैं, वे 15 नवंबर से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपने नाम दर्ज करवा दें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।
======================================
नवोदय में 9वीं और 11वीं की खाली सीटों के लिए आवेदन 9 तक

हमीरपुर 06 नवंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 9 नवंबर कर दी गई है। ये आवेदन वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन/2024 cbseitms.nic.in/2024 पर किए जा सकते हैं।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी को आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह मोबाइल नंबर 82194-82550 या 89540-39120 पर संपर्क कर सकता है।