हिसार ,08.11.24: सरकार को किसानों को खाद तो देनी ही चाहिए और दे भी रही है । यदि किसी किसान ने खाद न मिलने पर ज़हर खा लिया है तो यह मेरे संज्ञान में नहीं । यह कहना है हिसार से निर्दलीय विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल का । वे जिंदल हाउस में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं । इस अवसर पर अनिल जैन टीनू, ललित शर्मा, राकेश आर्य व डाॅ शमीम शर्मा आदि मौजूद थे। समस्यायें लेकर आने वालों की भारी भीड़ लगी हुई थी । श्रीमती जिंदल ने हरियाणा सरकार को समर्थन देने की घोषणा दूसरे दिन ही कर दी थी ।
-आपके बारे में विरोधी प्रत्याशी यह कहते रहे कि आप ज्यादा समय दिल्ली रहती हैं । इस बार तो आप लगातार सक्रिय दिख रही हैं । क्या रणनीति है आपकी?
-नहीं, कोई रणनीति नहीं है। बस, लोगों ने जितना प्यार व सम्मान दिया, वही लौटा रही हूं। रही बात मेरे दिल्ली रहने की, तो मैंने फैसला किया है कि सप्ताह के चार दिन अपने हिसारवासियों को दू़ंगी और दे भी रही हूं। शुरूआत की सूर्यनगर के पुल से और यह परेशानी जल्द दूर होगी ।
-और क्या क्या कर रही हैं?
-दीपावली के दूसरे ही दिन ही सेक्टर सोलह सत्रह की झुग्गियों में भीषण अग्निकांड की सूचना मिलते ही वहां ढाढ़स बंधाने पहुंची थी और जैसी कि उनकी सबसे पहली जरूरत थी झुग्गियों के पुननिर्माण की तो आवश्यक तिरपाल व बांस सभी को तुरंत हमारी ओर से उपलब्ध करवाये गये और ये झुग्गियां दोबारा बन भी गयी हैं, जिससे ये परिवार खुशी से छठ कार्यक्रम मना रहे हैं।