विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जा रहे कारगर कदम: जग्गी

धर्मशाला, 08 नवंबर। पूर्व मेयर तथा पार्षद देविन्द्र जग्गी, ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में ब्लाक स्तरीय बाल मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद तथा सांस्कृतिक, विज्ञान मेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमना सरकार शिक्षा में गुणवत्ता पर भी विशेष बल दे रही है तथा विद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है इसके साथ ही बोर्डिंग स्कूल खोलने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के 21 हजार की राशि भी स्कूल प्रबंधन को दी। इससे पहले प्रिंसिपल ममता ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बाल मेले को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरभजनचौधरी, पार्षद राजीव महाजन, पार्षद अनुराग कुमार, पार्षद संजीव शर्मा, नरघोटा केबलवंत सिंह राणा, हरीश चौधरी, राजशेखर शर्मा, अश्वनी चौधरी, भगत राम ठाकुर तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

==================================

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जा रहे कारगर कदम: जग्गी

धर्मशाला, 08 नवंबर। सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष आवेदक पात्र हांेगे।
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा सुरक्षा गार्ड के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार से 17 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन तथा सुपरिवाईजर के लिए 19500 से 22000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ दिनांक 11 नवंबर को उप रोज़गार कार्यालय लंबागांव, 12 नवंबर को उप रोज़गार कार्यालय पालमपुर, 13 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय धर्मशाला तथा 14 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा तथा 16 नवपंबर को इंदौरा, 18 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय देहरा में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9816813693 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साईट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।