बिलासपुर, 9 नवंबर 2024 - उपमंडल घुमारवीं में पशुपालन विभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग बिलासपुर, डॉ. विनोद कुमार कुंडी ने मंत्री के समक्ष विभाग की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और उनकी उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
मंत्री धर्मानी ने अपने भाषण में जोर देते हुए कहा कि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए पशुपालन विभाग को अधिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक प्रगति के लिए विभाग को नवीन कार्यप्रणालियों और सुधारात्मक उपायों को अपनाने की आवश्यकता है, जिससे कि पशुपालकों को आधुनिक तकनीकों का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से किसानों से संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें अधिक उपयोगी व लाभकारी तकनीकों की जानकारी दें।
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को पशुपालकों को नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल करना चाहिए, जिसमें आधुनिक पशु चिकित्सा और पोषण संबंधी जानकारियां प्रदान की जाएं। इससे पशुपालकों को अपने पशुधन को स्वस्थ रखने में सहायता मिलेगी और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादकता के उपाय बताए जाएं और बाजार में उनके उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने हेतु विभाग को प्रयास करना चाहिए।
धर्मानी ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन क्षेत्र की बेहतरी के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।
बैठक में उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत संचालित 6 पशु चिकित्सालयों और 34 पशु औषधालयों में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारियों और वेटरनरी फार्मासिस्टों से मंत्री धर्मानी ने सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों का संचालन और इनका सुचारू कार्यान्वयन न केवल पशुपालकों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में सहायक है, बल्कि इससे किसानों की आर्थिकी में भी सुधार लाया जा सकता है।
समीक्षा बैठक के दौरान सहायक निदेशक डॉ. के॰ एल॰ शर्मा ने उपमंडल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन योजनाओं जैसे पशु बीमा योजना, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, पशु स्वास्थ्य शिविर, और दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके और राज्य में पशुपालन का व्यवसाय सशक्त हो।
इस अवसर पर वैटनरी फार्मासिस्ट संघ बिलासपुर के प्रधान रजनीश गौतम और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ बिलासपुर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने मंत्री का सम्मान करते हुए आश्वासन दिया कि सभी कर्मचारी विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।