हरियाणा में व्यापारी ना घर पर, ना दुकान पर, ना ही सड़क पर सुरक्षित है- बजरंग गर्ग

हरियाणा सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में स्पेशल पुलिस फोर्स का गठन करना चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को हरियाणा में अपराधियों का पक्का इलाज करते हुए चीरा लगाना चाहिए- बजरंग गर्ग

हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में अपराधी चुस्त है और सरकार व पुलिस प्रशासन सुस्त है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पैदल गस्त, मोटरसाइकिल राइडर व पीसीआर की ड्यूटी लगाई जाए- बजरंग गर्ग

हिसार, 12,11.24- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपराधियों द्वारा गांधी बुथ मार्केट, आर्य बाजार में तीन दुकानों के ताले तोड़ने व गांधी बुथ पर अभय कुमार दीपक कुमार की दुकान पर अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए निकाल कर ले जाने व रेवाड़ी जिले में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट करने, यमुनानगर में दिनदहाड़े पुलिस अधिकारी के घर में घुसकर लाखों रुपए व सोने के आभूषण लूट कर पुलिस अधिकारी की माता जी की हत्या करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है।
बजरंग गर्ग मौके पर पीड़ित व्यापारी से मिलने पहुंचे और मौके पुलिस अधिकारी को बुलाकर कर अपराधी को पकड़ कर चोरी का माल की बरामद करने के लिए कहा। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज व्यापारी ना घर पर, ना दुकान पर, ना ही सड़क पर सुरक्षित है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। सरकार को हरियाणा में अपराधियों का पक्का इलाज करते हुए चीरा लगाना चाहिए। जब तक सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तब तक हरियाणा में अपराध को रोकना बड़ा मुश्किल है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है। हरियाणा में अपराधी चुस्त है और सरकार व पुलिस प्रशासन सुस्त है। सरकार को हरियाणा के सभी बाजारों व रिहायशी ऐरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि अपराधी सीसीटीवी के नजरों में रहे। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पैदल गस्त, मोटरसाइकिल राइडर व पीसीआर की ड्यूटी लगाई जाए। सरकार को पुलिस विभाग में जो भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की कमी है उस पुलिस अधिकारियों की तुरंत भर्ती की जाए ताकि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपराधियों के खिलाफ मजबूती से कार्रवाई कर सके। हरियाणा सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में स्पेशल पुलिस फोर्स का गठन करना चाहिए। इस मौके पर गांधी बुथ ऐसोसिएशन के प्रधान रमेश लोहिया, सचिव राजेश लोहिया, स्वर्ग कर संघ के प्रधान रामनिवास सोनी, प्रमोद जैन, दीपक कुमार जैन, राम लाल वर्मा, राजेंद्र कशीरा, पीड़ित कृष्ण कुमार, व्यापार मंडल के प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग, प्रदेश युवा सचिव भारत आदि व्यापारी भारी संख्या में मौजूद थे।