कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार राजशाही की तरह सबसे ऊपर, यह प्रजातांत्रिक नहीं बल्कि राजशाही पार्टी है : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

*भाजपा सरकार गरीब लोगों को अनाज व राशन दे रही है तो हुड्‌डा साहब को इससे तकलीफ हो रही है जो आश्चर्य की बात है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

*चंडीगढ़ यूटी है और जितना अधिकार इसपर पंजाब का है उतना ही हमारा अधिकार है : मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़/अंबाला, 16 नवम्बर।-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार राजशाही की तरह सबसे ऊपर है, कांग्रेस प्रजातांत्रिक नहीं बल्कि राजशाही पार्टी है।

श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को नष्ट करना चाहते है के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”। उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां गांधी परिवार ने उड़ाई है और राहुल गांधी अपने परिवार का इतिहास देखें। इनकी दादी इंदिरा गांधी ने 1975 में ईमरजेंसी लगाते हुए लोगों के मौलिक अधिकार बंद कर दिए थे, अखबारों पर सेंसर लगा दिया, डेढ़ लाख लोगों को जेल में डाल दिया था।

उन्होंने कहा कांग्रेस संविधान की बात करती है, कितनी बार धारा 356 लगाकर चुनी सरकारों को तोड़ा। संविधान के साथ खिलवाड़ कांग्रेस करती है और करती आई है। कांग्रेस पार्टी के अंदर भी प्रजातंत्र नहीं है, गांधी परिवार राजशाही की तरह सबसे ऊपर है और यह तो प्रजातांत्रिक नहीं राजशाही पार्टी है। भाजपा में प्रजातंत्र है जहां एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है।

हुड्‌डा साहब के राज में जिनपर उनकी सरकार की मेहरबानी होती थी, उन्हीं के बीपीएल कार्ड बनते थे और बाकि घूमते रहते थे : मंत्री अनिल विज

कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा के बयान कि भाजपा उलटा चोर कोतवाल को डांटे नीति पर चल रही है के बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्‌डा साहब के राज में जिनपर उनकी सरकार की मेहरबानी हो जाती थी उन्हीं के बीपीएल कार्ड बनते थे और बाकि घूमते रहते थे। मगर भाजपा सरकार ने सिस्टम को बेहतर बनाते हुए कार्ड बनाने के सेंटर खोले है जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है। यदि हमारी सरकार गरीब लोगों को अनाज दे रही है, राशन दे रहे हैं और हुड्‌डा साहब को इससे तकलीफ हो रही है तो यह आश्चर्य की बात है।

चंडीगढ़ यूटी है जिसमें साठ-चालीस की रेशो पर हरियाणा व पंजाब का स्टाफ काम कर रहा है : अनिल विज विज

पंजाब सरकार द्वारा चंडीगढ़ पर अपना दावा जताने व हरियाणा द्वारा विधानसभा नहीं बनाने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा तो हम बना रहे हैं मगर पंजाब सरकार उसका एतराज कर रहे हैं। जहां तक चंडीगढ़ तक की बात है जो पिछले समझौते हुए हैं उनको पढ़ना चाहिए जिसमें स्पष्ट लिखा है कि जो हिंदी भाषी क्षेत्र है वो हरियाणा को दिए जाएंगे और एसवाईएल का पानी हमें मिलेगा, तब तक जितना चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार है उतना हमारा अधिकार है। पंजाब सरकार का चंडीगढ़ पर अधिकार नहीं है और चंडीगढ़ यूटी है, यूटी के अंदर जितने भी अधिकारी व कर्मचारी है वह साठ-चालीस की रेशो पर लगे हैं उसमें हरियाणा व पंजाब का स्टाफ शामिल है। पंजाब सरकार को शायद यह मालूम नहीं है और उन्हें यह जानकारी लेनी चाहिए।

वहीं, हिमाचल प्रदेश के बद्दी में महिला एसपी द्वारा एमएलए की पत्नी की गाड़ी का चालान काटने के विवाद के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज सकते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का राज है और उनके चुने हुए प्रतिनिधि गांधी परिवार के सदस्य है, जो राजशाही परिवार है, यह परिवार तो देश के कानून से ऊपर बना है।

=======================================

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर जानी प्रगति

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर के निर्माण कार्य को लेकर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन व नप अधिकारियों मौके पर विजिट करने के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शहीद स्मारक में निरीक्षण करते हुए आर्ट वर्क के कार्य का निरीक्षण किया और कार्य जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए

सभी कार्यों को तेजी से एवं गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए मंत्री अनिल विज ने


चंडीगढ़/नई दिल्ली/अंबाला, 16 नवम्बर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर तथा 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति को चैक किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।

श्री विज ने अंबाला छावनी के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए स्मारक की मुख्य आर्ट गैलरी में चल रहे आर्ट वर्क के कार्य को बारिकी से चैक किया। आर्ट गैलरी में इतिहास को विभिन्न तरीकों से रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया जाना है जिसका उन्होंने अवलोकन किया और कारीगरों से जानकारी ली। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि किस-किस गैलरी में किस-किस प्रकार से इतिहास किया यहां पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न वस्तुओं के बारे में जानकारी ली।

गौरतलब है कि जीटी रोड पर लगभग पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है।

स्मारक में विभिन्न हॉल में निरीक्षण कर कार्य की जानकारी ली

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि तेजी से निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि जल्द शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जा सके। इससे पहले, उन्होंने शहीद स्मारक के प्रवेशद्वार, विभिन्न हॉल में निरीक्षण किया। उन्होंने स्मारक में आने-जाने वाले रास्तों, विभिन्न हॉल एवं अन्य प्रबंधों के बारे जानकारियां हासिल की। इसके अलावा, सभी हॉलों में ईमरजेंसी एग्जिट व फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। मेमोरियल टॉवर के निर्माण कार्य को भी पूरा करने संबंधी उन्होंने जानकारी ली। स्मारक में हॉरिटीकल्चर के कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिए।

स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

इंटरप्रिटेशन सेंटर : सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल होगा।

दो मंजिला म्यूजियम : म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी, ऑफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एट्रेंस होगी।

ओपन एयर थियेटर : 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी।

ऑडिटोरियम बिल्डिंग : ऑडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी।

वॉटर बॉडीज : वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी।

मेमोरियल टॉवर : डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।

अंडर ग्राउंड पार्किंग : स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।

अन्य सुविधाएं : स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगी जहां दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड सुविधा भी होगी।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर में निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी ओपी सिंह को निर्माण कार्य एवं अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए कारपोरेशन अधिकारियों व नगर परिषद अधिकारियों को विजिट करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर के विभिन्न फ्लोर पर जाकर कार्य की प्रगति को चैक किया तथा कहा कि कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि मुख्य बाजार में बैंकों को यहां शिफ्ट किया जा सके। गौरतलब है कि बैंक स्क्वेयर में सदर बाजार के लगभग 35 बैंकों को शिफ्ट किया जाना है। उन्होंने बैंक स्क्वेयर में सुरक्षा एवं अन्य प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।

12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का भी आज निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाए ताकि क्षेत्र में पानी निकासी बेहतर हो सके।