आपदा प्रबंधन के लिए पंचायत स्तर पर तैयार किए जा रहे हैं वॉलंटियर्स

हमीरपुर 06 दिसंबर। किसी भी तरह की आपदा से निपटने हेतु प्रभावी तंत्र विकसित करने के लिए पंचायत स्तर पर युवा वालंटियर्स की टास्क फोर्स तैयार करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, सर्च एवं रेस्क्यू और आपदा प्रबंधन के अन्य पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कड़ी में खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया।
इसी प्रकार खंड विकास अधिकारी कार्यालय नादौन में 9 से 11 दिसंबर तक, खंड विकास अधिकारी कार्यालय भोरंज में 16 से 18 दिसंबर तक, खंड विकास अधिकारी कार्यालय टौणीदेवी में 19 से 21 दिसंबर तक, खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में 26 से 28 दिसंबर तक और खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में एक से 3 जनवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आपदा प्रबंधन में स्थानीय समुदाय की क्षमता एवं भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि जिला की हर पंचायत में लगभग 15-15 स्वयंसेवी प्रशिक्षित किए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में इनकी सेवाएं ली जा सकें। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 6 विकास खंडों में लगभग 1500 वालंटियर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पंचायत स्तर तक एक सुनियोजित एवं प्रभावी तंत्र विकसित हो सके।

=======================================

12 तक अपने दस्तावेजों की त्रुटियां दुरुस्त करें जेओए (अकाउंट्स) के 39 उम्मीदवार

हमीरपुर 06 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के पदों के लिए छंटनी किए गए उम्मीदवारों की डॉक्यूटमेंट वेरिफिकेशन के दौरान 39 उम्मीदवारों के दस्तावेजों में कुछ त्रुटियां पाई गई हैं। इन उम्मीदवारों को दस्तावेजों की त्रुटियों को दुरुस्त करने तथा निर्धारित दस्तावेज जमा करवाने के लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने इन 39 उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित दस्तावेजों को 12 दिसंबर तक आयोग के कार्यालय में जमा करवा दें या आयोग की ईमेलआईडी एचपी-आरसीए एट द रेट एचपी.जीओवी.इन पर भेज दें। सचिव ने बताया कि इस तिथि के बाद कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा आवश्यक दस्तावेज जमा न करवाने वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 39 उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है।

==================================

अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 06 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 7 दिसंबर को अणु, डिग्री कालेज, ककरू, रेडियो कॉलोनी, एनआईटी, खासग्रां, सिंदूरी माता मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=========================================

स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
जिला हमीरपुर के लगभग 1000 शिक्षकों को किया जा रहा है प्रशिक्षित

हमीरपुर 06 दिसंबर। जिला के सभी स्कूलों में किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों के उपयोग से आपदा प्रबंधन कार्यों को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने हेतु स्कूल सेफ्टी ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप पर सभी स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान भी अपलोड किए जाएंगे।
जिला हमीरपुर के सभी स्कूलों के शिक्षकों को इस ऐप की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के हॉल में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल प्रमुखों और अन्य शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
लेक्चरर राजेश ठाकुर और विनोद कुमार ने शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी ऐप की कार्यप्रणाली और इस पर अपलोड होने वाले डाटा के बारे में बताया तथा अपलोडिंग का प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उधर, हमीरपुर के उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला में लगभग 1000 शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी ऐप का प्रशिक्षण प्रदान करने तथा एक माह के भीतर सभी स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान इस ऐप पर अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।