चण्डीगढ़,12.12.24- : भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रान्त ने अपनी वार्षिक प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रीतियोगिता पीएमश्री राजकीय कन्या आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 18 मे आयोजित की। इस प्रतियोगिता में स्कूलों के विद्यार्थियों की 5 कनिष्ट तथा 5 वरिष्ठ वर्ग की टीमों ने भाग लिया। कनिष्ट वर्ग मे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 16 की टीम प्रथम रही और वरिष्ठ वर्ग मे राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, मनीमाजरा की टीम प्रथम रही। यह दोनो टीमें 15 दिसंबर 2024 को फिरोजपुर कैंट मे उत्तर क्षेत्र -1 की भारत को जानो प्रीतियोगिता में चंडीगढ़ प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेरणा पुरी, शिक्षा सचिव ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी, शिक्षायुक्त व ज्ञानवर्धक है जिसमें सभी बच्चों को भाग लेना चाहिए। भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में इन्होने भारत विकास परिषद के द्वारा सेवा व संस्कार के किए जा रहे कामों की भी प्रशंसा की। ऐसे कार्यक्रम भारत को विश्व गुरु बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल मंजीत कौर गिल और भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों सहित भूपिंदर कुमार, प्रान्तीय महासचिव पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, अजय दत्ता, मुख्य वक्ता, निदेशक, भारत विकास परिषद चैरिटेबल मैडिकल डायगोनेस्टिक सेंटर तथा जसपिंदर कौर सुरी, प्रांतीय वित सचिव, क्विज मास्टर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पीके शर्मा ने भारत विकास परिषद तथा इस प्रकल्प के बारे जानकारी दी और बताया कि यह कार्यक्रम सारे भारत के लगभग 50000 स्कूलो मे आयोजित किया जाता है जिसमें लगभग 25 लाख बच्चे हर वर्ष भाग लेते हैं। कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों व मेहमानों को फ़ूड पैकेट वितरित किये।