बिलासपुर 18 दिसम्बर- राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने बुधवार को पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों के संबंध में जिला के समस्त एसडीएम, बीडीओ, पंचायत निरीक्षकों और शहरी निकाय के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव के सुचारु संचालन, निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियों पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से किया जाए और मतदाताओं को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण देने और मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
चुनाव संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं, जैसे मतदान केंद्रों की सुविधाएं, सामग्री की उपलब्धता और परिवहन की व्यवस्था, समय पर पूरी कर ली जाएंगी। डेटा प्रबंधन और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए जिला स्तर पर एक मीडिया सेल भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेलेट बॉक्स की पहचान के लिए पहली बार क्यूआर कोड का प्रयोग किया जाएगा । पंचायतों में ग्राम सभाओं में पंचायत के चुनाव के बारे तथा वोटर लिस्ट में नाम डलने,कटवाने और शुद्ध करने के लिए ग्राम सभा में प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के चुनाव के बारे में अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भी प्रचार किया जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण एक कमेटी के माध्यम से करवाया जाए ताकि वहां पर पोलिंग पार्टियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा की पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही होना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को मतदान करने के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े ।
उन्होंने कहा कि पंचायत के चुनाव का सारा डाटा नामांकन पत्र से लेकर परिणाम तक का डाटा राज्य चुनाव आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन करना भी सुनिश्चित करना होगा।
बैठक में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, एडीसी डॉक्टर निधि पटेल, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज उपस्थित रहे।