उपायुक्त ने सराज विधानसभा क्षेत्र में राजस्व कार्यालयों व राजकीय संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

सुशासन सप्ताह के तहत किया जन समस्याओं का निपटारा

मंडी, 19 दिसंबर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न राजस्व कार्यालयों, पाठशालाओं तथा अन्य सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सुशासन सप्ताह के तहत जन समस्याओं का निपटारा भी किया।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान करने के दृष्टिगत सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इसके तहत सराज विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज पंचायत शंकरदेहरा में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित मंडी जिला में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन के माध्यम से सुशासन को बढ़ावा देना है। जनता की शिकायतों को दूर करने और सेवा वितरण में सुधार के लिए तहसील मुख्यालयों, पंचायत समितियों और अन्य स्थानों पर विशेष शिविर व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

शंकरदेहरा में आयोजित शिविर में क्षेत्र में सड़क, बिजली व पेयजल जैसी समस्याएं प्रस्तुत की गईं। उपायुक्त ने इनके निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बरसात के मौसम में आपदा से हुए नुकसान पर भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के राहत मैनुअल के अनुसार सभी पात्र लोगों को हरसंभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।

इसके उपरांत उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों व अन्य संस्थानों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र ढीम कटारू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शंकरदेहरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगलबाड़ा तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुडाह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन पाठशालाओं में छात्रों को प्रदत्त सुविधाओं व अधोसंरचना का निरीक्षण किया तथा गुणात्मक शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां पढ़ रहे छात्रों से भी संवाद किया और उनकी पढ़ाई के साथ ही भविष्य के लक्ष्यों पर भी चर्चा की। साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए अऩुशासन, सतत प्रयास व कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

अपूर्व देवगन ने जंजैहली में उपमंडलाधिकारी (ना.) थुनाग व खंड विकास अधिकारी कार्यालय जंजैहली का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न राजस्व रिकॉर्डों का अवलोकन भी किया। इसके उपरांत उन्होंने मांडव हिम ईरा शॉप का अवलोकन किया। उन्होंने वहां बिक्री के लिए रखे गए उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से संवाद भी किया

================================

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सीमित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही बंद

मंडी, 19 दिसम्बर। उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 के नेरचौक से पंडोह मार्ग, जिसमें पंडोह बाई पास का क्षेत्र भी सम्मिलित है, उसमें वर्तमान में सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटिंग व ब्लास्टिंग इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी द्वारा इस कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग पर सीमित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही कुछ क्षेत्र में बाधित करने का आग्रह किया गया है।

इस संदर्भ में जिला दंडाधिकारी ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2024 तक रात्रि 12.30 से रात्रि 2.30 बजे तक इस मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंध के दौरान मंडी से कुल्लू जाने वाले वाहनों को बिन्द्रावनी तथा कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले वाहनों को जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह के पास इस अवधि के दौरान रोका जायेगा। उन्होंने बताया कि मंडी से कुल्लू की ओर वैकल्पिक मार्ग वाया कांडी-कटौला-बजौरा सड़क तथा डडौर से पंडोह वाया चैलचोक-गोहर रहेगा।

===============================

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को पैरा सर्जिकल तकनीक व पंचकर्मा का दिया गया प्रशिक्षण
मंडी, 19 दिसम्बर। आयुष विभाग के सौजन्य से जिला मंडी के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को पैरा सर्जिकल तथा पंचकर्मा का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन उप निदेशक, आयुष मंडी जोन, डॉ0 आनंदी शैल ने किया।
जिला आयुष अधिकारी मंडी डॉ0 राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिला मंडी के सभी चिकित्सा अधिकारियों को सर्जिकल तकनीक तथा पंचकर्मा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विशेषज्ञ प्रशिक्षक के रूप में डॉ0 प्रमोद पारिक ने विशेषज्ञ योग व स्वास्थ्य वृत का प्रशिक्षण दिया, जबकि डॉ0 विकास द्वारा विशेषज्ञ पंचकर्मा पद्वति का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त शल्य चिकित्सा की पैरा सर्जिकल तकनीक से पसांगत किया गया तथा मरहम चिकित्सा के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सभी आयुर्वेदिक चिकित्सकों को विशेषज्ञ जानकारी प्रदान की गई। इससे जिला मंडी के सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करवाई जा सकेंगी । यह शिविर न केवल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के ज्ञान में वृद्वि करेगा, बल्कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व को भी उजागर करेगा। इस शिविर के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हितेश शर्मा तथा डॉ0 विक्रांत ठाकुर को नोडल ऑफिसर बनाया गया था।

====================================

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सीमित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही बंद
मंडी, 19 दिसम्बर। उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 के नेरचौक से पंडोह मार्ग, जिसमें पंडोह बाई पास का क्षेत्र भी सम्मिलित है, उसमें वर्तमान में सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटिंग व ब्लास्टिंग इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी द्वारा इस कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग को सीमित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित करने का आग्रह किया गया है।
इस संदर्भ में जिला दंडाधिकारी ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर,2024 तक दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।

=====================================

25 दिसम्बर तक करवा लें विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत मीटर की केवाईसी
मंडी, 19 दिसम्बर। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-साईगलू चिंतन प्रकाश ने बताया कि विद्युत उपमंडल में विद्युत उपभोक्ताओं की केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। विद्युत उपमंडल में अभी तक लगभग 10 हजार घरेलू उपभोक्ताओं में से 7792 घरेलू उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया गया हैं। उन्होंने शेष 2304 घरेलू उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे 25 दिसम्बर से पहले सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, साईगलू के कार्यालय में अपने बिजली बिल की कॉपी और आधार कार्ड साथ लाकर इस प्रक्रिया को पूरा करने में विभाग का सहयोग दें ताकि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी एवं अन्य सुविधाएं मिलती रहें।

====================================