राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने जिला हमीरपुर के अधिकारियों के साथ की बैठक
पंचायत चुनाव में क्यूआर कोड से होगी मतदान पेटियों की स्कैनिंग एवं ट्रैकिंग

हमीरपुर 19 दिसंबर। वर्ष 2025-26 में संभावित पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से आवश्यक तैयारियों के संबंध में वीरवार को राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने यहां हमीर भवन में जिला हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर अनिल खाची ने कहा कि अभी इन चुनावों के लिए काफी ज्यादा समय है, लेकिन इनकी प्रक्रिया के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी अपडेट रहेंगे और इनके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे तो चुनाव के समय उन्हें कोई भी दिक्कत सामने नहीं आएगी तथा निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू ढंग से तथा किसी भी तरह के अनावश्यक विवाद के बगैर संपन्न करवाया जा सकेगा।
अनिल खाची ने कहा कि संबंधित अधिकारी जिला में मतदान पेटियों की उपलब्धता, इनकी मरम्मत, पेंटिंग एवं आइलिंग-ग्रीसिंग और स्टोरेज इत्यादि की समीक्षा करके आयोग को इसकी रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने बताया कि इस बार हर मतदान पेटी पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। इससे इनकी स्कैनिंग और ऐप के माध्यम से ट्रैकिंग की जा सकेगी। चुनाव सामग्री और स्टेशनरी के सामान इत्यादि का आवंटन भी इनवेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। इसलिए, सभी तरह की सामग्री का पूरा रिकॉर्ड रखें, पुरानी अनावश्यक एवं आउटडेटड सामग्री को नियमानुसार डिस्पोज करवाएं और पूरे स्टॉक के आकलन के बाद ही डिमांड भेजें।
राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन, डिलिमिटेशन, वार्डबंदी, आरक्षण और मतदाता सूचियों में पंजीकरण के समय आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना होनी चाहिए। इनके ड्राफ्ट के प्रकाशन की सूचना का आम लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि लोग अपने दावे या आपत्तियां दर्ज करवा सकें और चुनाव के समय अनावश्यक याचिकाओं से बचा जा सके। इसके लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया और नोटिस बोर्ड के अलावा लाउड स्पीकरों एवं अन्य पारंपरिक साधनों का प्रयोग भी किया जा सकता है। इन प्रचार गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड भी रखें।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियां इलेक्टोरल रोल्स मैनेजमेंट सिस्टम (ईआरएमएस) के माध्यम से तैयार की जाएंगी। मतदाता सूचियों और निर्वाचन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। इस चुनाव के लिए बैलेट पेपर तैयार करना अपने आपमें बहुत बड़ी एक्सरसाइज होती है। बैलेट पेपर तैयार करते समय अत्यंत सावधानी बरती जानी चाहिए। राज्य चुनाव आयुक्त ने निर्वाचन से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी संजीव महाजन ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने राज्य चुनाव आयुक्त और आयोग के अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला में आयोग की ओर जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एडीएम राहुल चौहान, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, पंचायतीराज विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

==========================================

‘दुग्ध सहकारी सभाओं से जुड़कर अपनी आय बढ़ाएं पशुपालक’

नादौन 19 दिसंबर। पशुपालकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाने तथा उन्हें दुग्ध उत्पादन के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित करने हेतु बुधवार 18 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमलैहड़ में विशेष सभा आयोजित की गई। पंचायत प्रधान सोनिया की अध्यक्षता में हिम गंगा योजना के तहत आयोजित इस विशेष सभा में क्षेत्र के पशुपालकों को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर दुग्ध अभिशीतन केंद्र जलाड़ी की अधिकारी सुनीता देवी और शिवानी शर्मा ने पशुपालकों से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन से पशुपालकों को घर में ही अच्छी आय हो सकती है। दुग्ध के सही विपणन के लिए वे स्थानीय स्तर पर दुग्ध सहकारी सभाओं का गठन कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी मदद की जाती है। उन्होंने पशुपालकों को सहकारी सभाओं के गठन और संचालन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध के दामों में काफी ज्यादा वृद्धि की है, जिसका सीधा लाभ पशुपालकों को मिलेगा। इसलिए, किसान-बागवान खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

=====================================

31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करवाएं धनेटा के विद्युत कनेक्शनधारक

नादौन 19 दिसंबर। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि उपमंडल के जिन कनेक्शनधारकों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनकी ई-केवाईसी के लिए एक बार फिर विशेष अभियान चलाया गया है तथा विभिन्न पंचायतों के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन तिथियों की जानकारी के लिए पंचायत प्रधान से भी संपर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा क्षेत्र के विद्युत कनेक्शनधारक 31 दिसंबर तक उपमंडल कार्यालय धनेटा में आकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली के बिल और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

=====================================

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के रोल नंबर करें डाउनलोड

हमीरपुर 19 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा के रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस.रोल.जीओवी.इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र की डाउनलोडिंग में कोई दिक्कत आ रही है तो किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक विद्यालय के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी को प्रवेश कार्ड में दिए किए परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी। उसे अन्य परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

===================================

सीनियर नेशनल वॉलीबाल के लिए ट्रायल्स 26-27 को

हमीरपुर 19 दिसंबर। जयपुर में 7 से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रही महिलाओं और पुरुषों की सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीमों का चयन 26 और 27 दिसंबर को शिमला के इंदिरा गांधी इंडोर खेल परिसर में ट्रायल्स के माध्यम से किया जाएगा।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद ने बताया कि 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे पुरुषों के और 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे महिला खिलाड़ियों के ट्रायल्स होंगे। इच्छुक खिलाड़ी हिमाचली प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं।

============================================

राज्य निदेशक ने किया आरसेटी का निरीक्षण

हमीरपुर 19 दिसंबर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के राज्य निदेशक रमेश चंद डढवाल ने वीरवार को मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी हमीरपुर के परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला ‘बैंक-सखी’ के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की प्रतिभागियों के साथ संवाद भी किया।
राज्य निदेशक ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं एवं योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में ‘बैंक-सखी’ महिलाएं बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती हैं। वे आम लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें ऋण योजनाओं का लाभ उठाने तथा अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। रमेश चंद डढवाल ने बैंक-सखी से कई योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक भी लिया।
इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कुमार कतना ने राज्य निदेशक का स्वागत किया तथा उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
=========================================

सुजानपुर उपमंडल के गांव बगेहड़ा और चबूतरा में लोकगीतों और नाटक के माध्यम से लोगों को अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित योजनाओं और प्रदेश सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच के लोक कलाकार।

=======================================

प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए आरंभ की हैं योजनाएं
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध लोक कलाकारों ने दी जानकारी

हमीरपुर 19 दिसंबर। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं आरंभ की हैं। इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने फोक मीडिया के माध्यम से व्यापक जागरुकता एवं प्रचार अभियान चलाया है।
इसी अभियान के तहत वीरवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत कश्मीर के गांव तेहली और ग्राम पंचायत सरेड़ी के गांव सरेड़ी में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इसी प्रकार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच के लोक कलाकारों ने सुजानपुर उपमंडल के गांव चबूतरा और बगेहड़ा में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इन कार्यक्रमों में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना, प्राकृतिक खेती की फसलों और दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, ओपीएस, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना, हिम गंगा योजना और प्रदेश सरकार की कई अन्य योजनाओं से भी अवगत करवाया गया।
=========================================
नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
बटूही, कुरियाला, गगरेट अप्पर व डंगोह खुर्द के ग्रामीण किए जागरूक

ऊना, 19 दिसम्बर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दलों ने गुरूवार को बटूही, कुरियाला, गगरेट अप्पर व डंगोह खुर्द में लोगों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर जागरूक किया।
इस दौरान आरके कलामंच के कलाकारों ने गगरेट अप्पर और डंगोह खुर्द में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि समाज में छुआछूत की प्रथा को दूर करने के लिए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के प्रावधानों को प्रभावी तौर पर लागू किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभाग अन्तर्जातीय विवाह के लिए 50 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। महिलाओं के सशक्तिकरण के दृष्टिगत इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्माननिधि योजना के तहत अभी तक कुल 30,929 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।
पूर्वी कलामंच के कलाकारों ने बटूही व कुरियाला में लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार असहाय वृद्धजनों जिनके पास अपना कोई घर नहीं हैै, व जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, की देखभाल के लिए सरकार/गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश में 11 वृद्ध आश्रम, 22 डेकेयर सेन्टर और 07 वरिष्ट नागरिक सुविधा केन्द्र चलाए जा रहे हैं। सरकार ने अनुसूचित जाति/ जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है।
इसी कड़ी में 20 दिसम्बर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के गांव लडोली व भवारन कंदरोही जबकि ऊना विस क्षेत्र के गंाव जखेड़ा व हरोली विस क्षेत्र के भदसाली गांव में लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम जागरुक किया जाएगा। इसी अभियान के चौथे दिन सांस्कृतिक कला जत्थों द्वारा 21 दिसम्बर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के गांव अम्बटिल्ला व चौकी में और हरोली विस के गांव कुंगड़त व खड्ड खास में कार्यक्रम होंगे। 22 दिसम्बर को हरोली विस के गांव सलोह व दुलैहड़ अप्पर, गगरेट विस के गांव पिरथीपुर तथा चिंतपूर्णी के गांव घंघरेट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि अभियान के छठे और अन्तिम दिन 23 दिसम्बर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंसाई, बौल, मोहखास व परोइयां में गीत संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाआंे बारे जानकारी दी जाएगी।
========================================
उपनिदेशक ने ख्वाजा-बसाल और भलोह स्कूल का किया औचक निरीक्षण
ऊना, 19 दिसम्बर। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना सोम लाल धीमान ने गुरुवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला ख्वाजा बसाल, राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला भलोह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने पाठशालाओं में साफ-सफाई, मीड-डे मील की व्यवस्थाओं सहित स्कूली कार्य प्रणाली को जांचा। इस दौरान उन्होंने स्कूली अध्यापकों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
उपनिदेशक ने स्कूली अध्यापकों को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने, मीड-डे मील कर्मियों को भोजन बनाते समय सिर पर टॉपी, मुंह पर मास्क, एपरिन और बच्चों को अच्छा व पौष्टिक आहार प्रदान करने के उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पाठशालाओं के प्रमुखों को भी मिड-डे मील बनाते व बच्चों को परोसते समय स्वच्छता सुनिश्चित बनाना तथा पीने के पानी की टंकियों की साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए।