चण्डीगढ़, 11.01.25- : श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 द्वारा स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीपी अरोड़ा, प्रधान, हिंदू पर्व महा सभा उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री सनातन धर्म मंदिर में स्थापना दिवस 16 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन भजन-संकीर्तन का आयोजन होता है जिसमें विभिन्न सेक्टरों की महिला संकीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं। आज के इस समारोह में विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ। आज अयोध्या में श्री राम मंदिर की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर मंदिर में 108 दीपों की आरती की गई। अंत मंदिर के प्रधान हर्ष कुमार, एमएल गोयल, महासचिव, उप-वरिष्ठ प्रधान सुभाष पटियाल तथा समूह सदस्य गणों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा समारोह में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को बधाई दी।