शिमला 15 जनवरी-मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि आए दिन सरकार के कार्यो की आलोचना करना ही विपक्ष का काम नहीं है बल्कि स्वस्थ लोकतंत्र की यह परिपाटी है कि उसे सरकार को अपना सहयोग देना चाहिए और अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। वह आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर द्वारा दिए जा रहे ब्यान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होेंने कहा कि विपक्ष के नेता को बड़ी जिम्मेदारी के साथ मीडिया में कोई बात करनी चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार के खिलाफ ब्यान देना और बेवजह सरकार को घेरना उनकी एक मजबूरी बन गई है। वह खुद पांच वर्ष तक इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन वह यह बताएं कि उन्होंने खुद इस प्रदेश के लिए क्या किया और केन्द्र से कौन सी ऐसी योजनाएं लाई जिससे इस प्रदेश को आगे ले जाने में कोई कार्य हुआ हो।
नरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह अपने आप में एक मिसाल है। 2200 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित कर उन्होंने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्रदेश को हरित राज्य बनाने और सोलर उर्जा को बढ़ावा देने तथा परिवहन निगम में 300 इलैक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य हो गया है जिससे उनका षड़यंत्रकारी चेहरा आज जनता के सामने बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार चट्टान की तरह मजबूत है और उप चुनावों में विधानसभा में छः सीटों पर विजय हासिल कर भाजपा को उसकी करतूत बता दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा में नेतृत्व और वर्चस्व की जंग जगजाहिर हो गई है । उन्होंने भाजपा नेताओं, विशेषकर इस प्रदेश से भाजपा के चार सांसदों से पूछा कि वह बताएं कि केन्द्र में उनकी सरकार होते हुए उन्होंने प्रदेश के लिए विशेष पैकेज लाने में क्या कार्य किया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता एक जिम्मेदार नेता हैं और उन्हें मीडिया में जो भी बात करनी चाहिए वह तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए । सरकारी अदायगियों के भुगतान के बारे में विपक्ष के नेता जो तथ्यहीन ब्यानबाजी करते हैं वह अपने आप में हास्यास्पद है और उनकी ऐसी बातों से वह लोगों में हंसी का पात्र