*डीसी ने किया मिशन तृप्ति का शुभारंभ
*गर्भधारण से लेकर 2 वर्ष की आयु तक बच्चे के पोषण का रखा जाएगा पूरा ध्यान
*शिशु के सही पोषण को लेकर किया जाएगा लोगों को जागरूक

धर्मशाला, 15 जनवरी। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज बुधवार को जिलाधीष कार्यालय भवन से मिशन तृप्ति का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त त्तवाधान में चलने वाले इस अभियान में गर्भधारण से दो वर्ष की आयु तक शिशु के पोषण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अभियान की शुरूआत करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत ‘मिशन तृप्ति’ एक नई पहल की गई है। उन्होंने शिशु के जन्म से लेकर पहले 1000 दिनों पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि शिशु के जन्म से 2 वर्ष की आयु तक शिषु की मानसिक, बौद्धिक, सृजनात्मक एवं शारीरिक विकास तीव्रता से होता है जिसके मद्देनजर मिशन तृप्ति की शुरुआत जिला कांगड़ा में की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जन्म के बाद दो वर्ष की आयु तक बच्चों को आहार में क्या और कैसे दिया जाए इसकी जानकारी अधिकत्म लोगों को नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव से ही शिशुओं को सही आहार नहीं मिल पाता और वे आगे चलकर कुपोषण का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष की आयु तक बच्चों का पोषण किस प्रकार हो और उन्हें वे आहार सही समय पर मिले, इसके लिए ही मिशन तृप्ति की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स, सामाजिक संस्थाआंे और पंचायतों के सहयोग से शिशुओं को दिए जाने वाले पूर्ण आहार की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी और परिवार वालों को जागरूक किया जाएगा।
*नवजात शिशु के लिए स्तनपान अमृत समान, छः माह बाद कॉम्प्लिमेंटरी फीडिंग बेहद जरूरी
उपायुक्त ने बताया कि नवजात शिशु को जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान अमृत समान है। उन्होंने कहा कि मां के दूध में वे सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शिशु को चाहिए, इसलिए पहले छः महीने शिशु को केवल मां का दूध ही देना चाहिए। इस दौरान शिशु को शारीरिक वृद्धि एवं विकास के लिए जरूरी पोषक तत्व और एंटीबॉडी स्तनपान द्वारा मां के दूध से मिलते हैं। वहीं मां का दूध संक्रमण से भी शिशु का बचाव करता है। उन्होंने बताया कि छः माह की आयु के बाद शिशु के लिए मिशन तृप्ति के तहत कॉम्प्लिमेंटरी फीडिंग व न्यूट्रिशन पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में कॉम्प्लिमेंटरी फीडिंग की अवधारणा को विशेष तौर पर सम्मिलित किया गया है, जिसके तहत शुरूआती दौर में ही कुपोषण की रोकथाम पर मुहर लगाई जा सके।

*चार शिशुओं से की ‘मेरी कटोरी’ अभियान की शुरूआत
हेमराज बैरवा ने बताया कि ‘मेरी कटोरी’ मिशन तृप्ति का ही एक घटक है। उन्होंने बताया कि बहुत बार ऐसा होता है कि परिवार के सदस्य बच्चे को अपने साथ कुछ-कुछ खिलाते रहते हैं। जिससे यह पता नहीं चल पाता कि शिशु ने कितना खाया और क्या-क्या खाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त खाना और पोषण मिले इसके लिए उनकी अलग कटोरी होना जरूरी है। जिससे उसके घर वाले यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उसने कितना भोजन प्राप्त किया। इसी पहल के अंतर्गत उपायुक्त ने आज चार बच्चों को ‘मेरी कटोरी’ के तहत खाने की कटोरी और गिलास दिया। इसके साथ ही छः माह की आयु पूर्ण करने वाले एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी उपायुक्त कार्यालय में किया।

*बच्चों को भूलकर भी न दें प्रोसेस्ड और जंक फूड
उन्होंने बताया कि मिशन तृप्ति के तहत लोगों को यह भी जागरूक किया जाएगा कि वे बच्चों को भूलकर भी जंक या प्रोसेस्ड फूड न दें। उन्होंने कहा कि बच्चों की जिद के चलते या कई बार लाड़-प्यार में हम उन्हें बाजार में मिलने वाला प्रोसेस्ड फूड (पहले से निर्मित डिब्बा बंद खाद्य और पेय पदार्थ) या जंक फूड (बाहर का खाना) दे देते हैं। उन्होंने कहा कि इस सबका जो प्रतिकूल प्रभाव बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, उसको हम आजीवन दूर नहीं कर सकते। इसलिए इन सब चिज्जों से बच्चों को बिलकुल दूर रखते हुए उन्हें केवल प्राकृतिक फूड या घर में बनी चीजें ही दें।

*यह रहे उपस्थित
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने जन कल्याण की इस योजना को जनमानस तक पहुंचाने की सभी से अपील की। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी सहित जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

=====================================

16 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद

धर्मशाला, 15 जनवरी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते 16 जनवरी (वीरवार) को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होडल, सुक्कड़, सुक्कड़ चौक के आस पास के क्षेत्र, सैक्रेड हार्ट स्कूल और फतेहपुर चौक के आस पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।

========================================

उचित मूल्य की दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

धर्मशाला, 15 जनवरी। जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के दो विकास खण्डों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानें आबंटित की जानी हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2025 है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड देहरा की ग्राम पंचायत सुरानी के गांव छौंट वार्ड 5 और विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत गदियाड़ा गांव गांधी ग्राम वार्ड 4 में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी हैं।
ऐसे करें आवेदन
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं से आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र पर वांछित दस्तावेजों सहित https://emerginghimachal.hp.gov.in वैबसाइट पर 4 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भेजे गए आवेदन-पत्र मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जायेंगे तथा कोई भी आवेदन ऑफलाइन/हस्तचालित या कार्यालय में प्राप्त नहीं किए जायेंगे। आवेदन करते समय मांगे गए दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित (पढ़ने योग्य) प्रतियां ही अपलोड करें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 01892-222877 पर सभी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क कर सकते हैं।
ये हैं जरूरी दस्तावेज
आवेदन के साथ सहकारी सभा, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह इत्यादि का पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं वित्तीय प्रबन्ध प्रमाण, शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, दसवीं का प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), बीपीएल/ एससी/ ओबीसी/ एसटी का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)। जिस वार्ड में दुकान खेली जानी है उसी वार्ड के निवासी होने का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) अवश्य लगाएं।

========================================

18 जनवरी को होगी नवोदय विद्यालय में चयन के लिए परीक्षा

धर्मशाला 10 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा शनिवार 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के कार्यकारी प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को सुबह 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक जिला कांगड़ा में स्थापित 29 केंद्रों में किया जाएगा। उन्होंने आवेदन करने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावकों से इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी करने की अपील की है।

=========================================

सीएम के शीतकालीन प्रवास के दौरान कांगड़ा मिलेगी करोड़ों की सौगात
धर्मशाला, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का वीरवार 16 जनवरी से कांगड़ा जिला में शीतकालीन प्रवास आरंभ होगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि वीरवार 16 जनवरी को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु दोपहर 2ः50 बजे साई हेलिपेड पर पहुंचेंगे इसके उपरांत मिनी सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
रात्रि ठहराव परिधि गृह धर्मशाला में रहेगा। 17 जनवरी को प्रातः 11ः10 बजे धर्मशाला में तीन करोड़ 16 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित जिला परिषद भवन तथा मीटिंग हॉल का शुभारंभ करेंगे। 11ः35 बजे पुलिस लाइन में महिला पुलिस थाना का शुभारंभ किया जाएगा। 11ः55 बजे स्टेडियम रोड पर 3 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाले धौलाधार फूड स्टीट मार्किट का शिलान्यास किया जाएगा।
12ः50 बजे मैकलोडगंज में 3 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित क्षेत्रीय पर्वतारोहण केंद्र के हॉस्टल का शुभारंभ किया जाएगा। 1ः45 बजे उपरली कंड में चार करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित सोलर प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा इसके उपरांत 3ः40 बजे मिनी सचिवालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
रात्रि ठहराव धर्मशाला परिधि गृह में रहेगा। मुख्यमंत्री 18 जनवरी को प्रातः 11ः50 बजे नगरोटा सूरियां में वन्य प्राणी सूचना केंद्र का शुभारंभ करेंगे। 12ः25 बजे जरोट में 86 करोड़ 34 लाख की लागत से गज खड्ड पर निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे थानगर में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे। तीन बजे ज्वाली में 1576 लाख की लागत से निर्मित अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही 3654 लाख की लागत से निर्मित होने वाली नगरोटा सूरियां सीवरेज स्कीम की आधारशिला रखी जाएगी इसके उपरांत मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।
रात्रि ठहराव जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में रहेगा। 19 जनवरी को मुख्यमंत्री प्रातः 11ः45 बजे नुरपुर में 205 लाख की लागत से निर्मित जिला फोरेंसिक लैब का शुभारंभ करेंगे। 12ः25 बजे दर्द नाला से दमोह लिंक रोड, खज्जियां हार लिंक रोड तथा विद्युत विभाग की उपमंडलीय भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके साथ ही 1391 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नुरपुर एसपी आफिस के प्रशासनिक भवन, 86 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गरेली खड्ड पुल तथा 300 लाख की लागत से निर्मित कंडवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनाली प्रवास के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 20 जनवरी को सांय चार बजे धर्मशाला पहुंचेंगे रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में रहेगा। 21 जनवरी को 11ः30 बजे मटौर में मेला ग्राउंड में 60 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सीवरेज स्कीम का शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही 5 करोड़ की लागत से उठाउ पेयजल योजना के संवर्धन के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित किया जाएगा। 24 जनवरी को प्रातः 11ः45 बजे 225 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास करने के उपरांत दाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 जनवरी को बैजनाथ में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।