कालेअंब गांव में बताई कांगड़ा बैंक की योजनाएं

हमीरपुर-01.03.25 कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की कालेअंब शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से गांव कालेअंब में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में शाखा प्रबंधक ललित कुमार ने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण, वाहन ऋण, गृह निर्माण ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्हांेने ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया और बैंक की जमा योजनाओं की जानकारी भी सांझा की।

उन्होंने कैशलेस बैंकिंग के बारे मंे भी बताया तथा ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताए। इस शिविर में गांव के लगभग 60 लोगों ने भाग लिया।

==================================

होली मेले की स्मारिका के लिए 5 मार्च तक भेज सकते हैं रचनाएं
हमीरपुर 01.03.25- इस वर्ष 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सुजानपुर के ऐतिहासिक राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव-2025 की स्मृतियों को संजोने के लिए स्मारिका भी प्रकाशित की जा रही है। इस स्मारिका के लिए जिला हमीरपुर के लेखकों एवं साहित्यकारों, अन्य साहित्य एवं कला प्रेमियों, विद्यार्थियों तथा आम लोगों से लेख, कविता या अन्य रचनाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिला भाषा अधिकारी एवं स्मारिका की प्रकाशन समिति के सदस्य संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि सभी लेख, कविताएं और अन्य रचनाएं 5 मार्च तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में जमा करवाई जा सकती हैं या कार्यालय की ईमेल आईडी dlohamirpur520@gmail.com डीएलओहमीरपुर520 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर प्रेषित की जा सकती हैं।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि ये रचनाएं यूनिकोड फोंट में टंकित होनी चाहिए। इन रचनाओं की विषय-वस्तु जिला हमीरपुर की लोक संस्कृति, राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर और इनके सांस्कृतिक इतिहास से संबंधित होनी चाहिए। स्तरीय रचनाओं को स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा।

=====================================

सुजानपुर में आईटी फैकल्टी के साक्षात्कार 7 मार्च को
हमीरपुर -01.03.25-शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी) घुमारवीं में सीनियर आईटी फैकल्टी के एक पद और जूनियर फैकल्टी के 2 पदों को भरने के लिए 7 मार्च को सुबह साढे 10 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी एमसीए, एमएससी-आईटी, एमएससी-सीएस, बीसीए, बीएससी-आईटी, पीजीडीसीए और बीकॉम विद टैली में से कोई भी डिग्री या डिप्लोमाधारक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो। चयनित उम्मीदवार को 13,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या मोबाइल नंबर 98054-14871 पर भी संपर्क किया जा सकता है।