मुंडखर स्कूल में मिनी मैराथन से दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश
छात्राओं में उपासना और छात्रों में छवि राम ने पहला स्थान हासिल किया
महिला एवं बाल विकास विभाग ने आयोजित की मिनी मैराथन प्रतियोगिता

भोरंज 01 मार्च। बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने तथा इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में मिनी मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने मिनी मैराथन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बेटा-बेटी में भेदभाव को पूरी तरह समाप्त करना है। इस योजना के तहत भोरंज उपमंडल में भी कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन से आम लोगों में बेटियों के प्रति सोच में सराहनीय बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। इन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।
मिनी मैराथन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की सराहना करते हुए एसडीएम ने कहा कि मिनी मैराथन जैसी प्रतियोगिताओं से केवल विद्यार्थियों के शारीरिक सामर्थ्य की ही परीक्षा नहीं होती है, बल्कि इनके माध्यम से विद्यार्थियों में कई ऐसे गुण भी विकसित होते हैं जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए मददगार साबित होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित मिनी मैराथन प्रतियोगिता में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। लड़कियों के वर्ग में छठी कक्षा की उपासना ने पहला, सातवीं कक्षा की प्रेमवती ने दूसरा और आठवीं कक्षा की पल्लवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के वर्ग में आठवीं कक्षा के छवि राम पहले, सातवीं कक्षा के सुनील दूसरे और छठी कक्षा के विनय कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
एसडीएम ने इन सभी विजेताओं को मैडल और स्मृति चिह्न तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि दत्त, सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार, वृत पर्यवेक्षक अभिषेक, पोषण समन्वयक अक्षय महाजन, अन्य अधिकारी और स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

=================================

बदलते मौसम में आम की फसल का बागवान रखें ध्यान
उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बागवानों से की अपील

हमीरपुर 01 मार्च। उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने जिला के बागवानों से अपील की है कि वे बदलते मौसम में आम के पेड़ों के बौर का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि बौर आने के समय अधिक नमी हो जाने से कीट एवं बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है, जिससे फसल प्रभावित हो सकती है।
इस अवस्था में आम का पर्ण फुदका कीट (हॉपर) और सफेद चूर्ण रोग (पाउडरी मिल्ड्यू) फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि सामान्यतः 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान और वातावरण में आर्द्रता अधिक होने के कारण कीटों का प्रजनन बहुत अधिक बढ़ने लगता है।
राजेश्वर परमार ने बताया कि सफेद चूर्ण फंफूद रोग के लक्षण बौरों, पुष्पक्रमों की डंडियों, पत्तियों व नए फलों पर देखे जा सकते हैं। इससे नई पत्तियों पर अनियमित भूरे धब्बे दिखाई देने लगते हैं तथा फूलों, फलों और पत्तियों पर सफ़ेद चूर्ण जैसी फंफूद उत्पन्न होती है। इस रोग से संक्रमित फूल सूखकर गिर जाते हैं तथा रोग ग्रसित फल छोटे एवं विकृत रहते हैं। ऐसी स्थिति में बागवान रोग ग्रसित पत्तियों और पुष्प गुच्छों की छंटाई करके प्राथमिक रोगकारक की मात्रा को कम कर सकते हैं। इसके अलावा बौर निकलने के समय कवकनाशी दवा हेक्साकोनाजोल (मात्रा 0.5 मिलिलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर) या बेटेबल सल्फर (मात्रा 5 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर) का छिड़काव करना काफी लाभप्रद होता है। संक्रमण अधिक होने पर दवाई का दूसरा छिडकाव 15-20 दिनों के अंतराल पर करना चाहिए।
आम का पर्ण फुदका फीट (हॉपर) छोटे आकार के रस चूसक कीट होते हैं और आम की फसल पर यह प्रजाति विनाशकारी होती है। इसके प्रभाव से कई बार तो पूरी फसल ही खत्म हो जाती है। इस कीट की मादा बौर वाली शाखाओं और फूलों पर बड़ी संख्या में अंडे देती है तथा इन अंडों से निकले हुए कीट आम के बौरों और पुष्पक्रमों की डंडियों से रस चूसते हैं जिसके परिणाम स्वरुप बढ़वार रुक जाती है, फूल सूखकर झड़ने लगते हैं और छोटे फल रस चूसने की वजह से सूख कर गिरने लगते हैं। साथ ही पत्तियों की सतह पर काली फफूंद जम जाती है जोकि पौधों को भोजन बनाने में बाधाकारक है। इससे बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल दवाई (मात्रा 0.25 मिलिलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर) का छिड़काव करें।
उपनिदेशक ने बागवानों को सलाह दी है कि वे रसायनों का उपयोग सुरक्षित तरीकों से करें और यदि तेज हवा चल रही हो तो इनका छिड़काव न करें।

====================================

अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित लड़की के घर पहुंचे एसडीएम
प्रशासन और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का दिया भरोसा
बीपीएल परिवार की लड़की के इलाज के लिए लाखों रुपये की आवश्यकता

हमीरपुर 01 मार्च। गंभीर बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित निकटवर्ती गांव मझोग सुल्तानी की एक 19 वर्षीय लड़की निशा शर्मा का कुशलक्षेम जानने तथा उसे प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध करवाने के लिए एसडीएम संजीत सिंह शनिवार सुबह निशा के घर पहुंचे।
इस दौरान एसडीएम ने निशा शर्मा और उनके अभिभावकों से बातचीत की तथा प्रशासन एवं प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
संजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार निशा शर्मा का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। उसका बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना है और इस पर 20 से 25 लाख रुपये तक खर्च हो सकता है। एसडीएम ने बताया कि निशा शर्मा बीपीएल परिवार से संबंध रखती हैं। उसके इलाज के लिए सभी संभावित संसाधनों से हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने निशा के अभिभावकों से पीजीआई के डॉक्टरों से इलाज के खर्चे का एस्टीमेट लेने का आग्रह भी किया, ताकि इसके आधार पर आर्थिक मदद की व्यवस्था की जा सके।
एसडीएम ने कहा कि आम लोग भी निशा शर्मा की आर्थिक मदद के लिए आगे आ सकते हैं और पंजाब नेशनल बैंक में उसकी खाता संख्या 0211001500059394 आईएफएससी कोड पीयूएनबी 0021100 में अंशदान कर सकते हैं।

========================================

सोलन-दिनांक 01.03.2025

100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 04 व 05 मार्च को

माउंट टैलेंट इंडिया द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डी में आई.टी.आई. फ्रेशर युवाओं के लिए नेशनल अप्रेन्टस्शिप प्रोमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के तहत 100 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 04 व 05 मार्च, 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डी, ज़िला मण्डी में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अधिकारी जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 99112-48232 पर सम्पर्क कर सकते हैं।