शिवरात्रि महोत्सव में लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता शुरू
मंडी, 01 मार्च। छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पड्डल मैदान में महोत्सव के तीसरे दिन देवलुओं की लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता आरंभ हो गई। लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में देवलुओं ने करनाल, रणसींघा, शहनाई, ढोल, नगाड़ा, बाम, काहुल, भाणा बजाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इन ध्वनियों से पूरा पड्डल मेला मैदान देव ध्वनियों से गूंज उठा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 4 मार्च को होगा।
वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के लिए 96 देवताओं के साथ आए देवताओं के साथ आए देवलुओं ने पंजीकरण करवाया। जिसमें से पहले दिन वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में 59 देवताओं के साथ आए देवलुओं ने भाग लिया। इस दौरान एक देवता के साथ आए दल ने 42 वाद्य यंत्र बजाए, जिसमें से 20 करनाल और 9 चांदी के रणसिंघे थे। महुनाग रिवालसर देवता के साथ आए 6 साल के बजंतरी करण ने भी इस प्रतियोगिता भाग लिया।
=================================

लोक नृत्य प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल महाजन बाजार प्रथम स्थान पर रहा

मंडी,01.03.25-अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शनिवार को पड्डल मैदान में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्रेस अप और लोक नृत्यआयोजित किए गए। जिसमें जिला मंडी के माध्यमिक विद्यालयों में 08 पाठशाला ने भाग लिया। ड्रेसअप छात्रा वर्ग में आराध्या एसबीएम स्कूल महाजन बाजार मंडी प्रथम, संवि असंस मंडी दूसरे स्थान पर और इनायत स्वामी विवेकानंद मंडी तीसरे स्थान पर रहा। ड्रेस अप छात्र वर्ग में आयुष एस बी एम स्कूल महाजन बाजार प्रथम, पीयूष डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर और वैभव ठाकुर गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी तीसरे स्थान पर रहा। लोक नृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर महाजन बाजार प्रथम स्थान पर रहा। गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा और गुरु गोविंद सिंह और स्वामी विवेकानंद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के दुसरे दिन के मुख्य अतिथि प्रारंभिक शिक्षा अधीक्षक एक दिनेश कथारिया को जिला खेल प्रभारी प्रवीण ठाकुर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसका परिणाम इस प्रकार से रहे

मंच संचालक अनीता बलिया जिला खेल प्रभारी प्रवीण ठाकुर रोहित परमार सी आर यादव गिरधारी लाल नरेश ज्योति देवी इंस्पेक्टर खिला देवी आकांक्षा ठाकुर धन देव नायक दुर्गा ठाकुर नेहा सैणी
यह जानकारी शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ठाकुर ने दी

==================================

अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता

मंडी, 1 मार्च। अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में खेलो इंडिया राजपुरा सेंटर की टीम जोगिन्द्रनगर की टीम को 16 के मुकाबले 28 अंको से हराकर विजेता बनी। उन्हें 21,000 की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया किया जबकि उपविजेता रही जोगिन्द्रनगर की टीम को 15,000 रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सेमीफाइनल मुकाबला खेलो इंडिया राजपुरा तथा कोचिंग सेंटर शिरडा के मध्य खेला गया। जिसमें खेलो इंडिया राजपुरा सेंटर की टीम ने 58-37 से शिरडा की टीम को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। जोगिंद्रनगर की टीम ने सोलन की टीम के न आने से सीधे फाइनल में प्रवेश किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में कुल्लू, जोगिन्द्रनगर, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, कोचिंग सेंटर शिरडा और खेलो इंडिया राजपुरा की टीमों ने भाग लिया।

========================================

अंतरराष्ट्रीय रंग में रंगा मंडी का महाशिवरात्रि महोत्सव

भव्य अंतरराष्ट्रीय कल्चरल परेड में शामिल हुए विदेशी कलाकार
यूक्रेन, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया और कजाकिस्तान देशों की दिखी सांस्कृतिक झलक

मंडी, 1 मार्च। मंडी में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किए जा रहे छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन मंडी में अंतरराष्ट्रीय कल्चरल परेड का आयोजन किया गया। नगर एवं ग्राम नियोजन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने हरी झंडी दिखाकर परेड को रवाना किया।
कल्चरल परेड उपायुक्त कार्यालय के प्रवेश द्वार से शुरू होकर सेरी मंच होते हुए इंदिरा मार्केट परिसर का चक्कर काटकर वापस वहीं पर संपन्न हुई। जिसमें विदेशों से आए कलाकारों ने प्रमुख रूप से भाग लिया और अपने-अपने देश की संस्कृति का प्रदर्शन किया। इसके अलावा भारत के उत्तरी राज्यों से आए कलाकार भी कल्चर परेड में शामिल हुए।

इस अवसर पर राजेश धर्माणी ने कहा कि इस तरह के आयोजन विभिन्न देशों के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान के सशक्त माध्यम होते हैं। छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति की इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कल्चरल परेड के जरिए हमें देश-विदेश की संस्कृति को नजदीक से देखने का अवसर मिला है। इसके आयोजन से सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा और यहां की देव संस्कृति की महक पूरे भारत सहित विदेशों में भी फैलेगी।

कल्चरल परेड में विदेश से आए यूक्रेन, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया और कजाकिस्तान के कलाकारों ने, उत्तर भारत के जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कलाकारों और हिमाचल के चंबा के पांगी और भरमौर, शिमला, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, सिरमौर के कलाकारों ने भाग लिया। मंडी जिला के मांडव्य कला मंच, संगीत सदन, अमर युवक मंडल, संकल्प युवक मंडल के कलाकार भी इस सांस्कृतिक परेड में शामिल हुए। उत्तर भारत और हिमाचल के 20 सांस्कृतिक दलों ने अपने-अपने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक झलक पेश की।
इस दौरान विभिन्न देशों के कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के करतब करके दिखाए और पारंपरिक परिधानों में अपने-अपने देश का नृत्य किया। जिसे देखने के लिए सेरी मंच और इंदिरा मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर विधायक चंद्र शेखर और कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, जीवन ठाकुर भी उपस्थित थे।
======================================लड़कियों की बॉलीबाल प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की टीम बनी विजेता
मंडी, 1 मार्च। अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित लड़कियों की बॉलीवाल प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की टीम विजेता बनी। जबकि स्पोर्टस होस्टल धर्मशाला की टीम उपविजेता रही। फाईनल मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम ने स्पोर्टस होस्टल धर्मशाला की टीम को 3-0 से हराया। विजेता को 15000 तथा उपविजेता को ₹11000 और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों सहित वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी और जोगिन्द्रनगर की टीमें शामिल रही। विजेताओं को जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य ने सम्मानित किया।