31 मार्च तक जमा कर सकते हैं विशेष पथ कर: समरा
मंडी, 4 मार्च। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी गिरीश समरा ने बताया कि वाहन मालिकों को विशेष पथ कर जमा करवाने की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है । उन्होंने जिला मंडी के सभी मालवाहक वाहनों, टैक्सी-मैक्सी व कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों के मालिकों को सूचित किया है कि जिन्हांेने आज तक वाहनों का विशेष पथ कर जमा नहीं किया है, वे संबंधित पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकारी व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जहां वाहन पंजीकृत है, के विशेष नीति के तहत छूट का लाभ लेने के लिए 31 मार्च, 2025 तक इसे जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले यह सुविधा 31 दिसम्बर, 2024 तक थी, जिसे अब 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने सभी वाहन मालिकों का इस छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए 31 मार्च 2025 से पूर्व अपना बकाया कर संबंधित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके बाद मोटर वाहन अधिनियम 1988 व नियम 199 के तहत बकाया राशि जमा न करवाने के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी व 100 प्रतिशत जुर्माना राशि के साथ विशेष पथकर वसूला जायेगा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने यह भी सूचित किया है कि बस रूट परमिट के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि जो नए 11 स्टेज कैरिज बस रूट परमिट जिला के लिए प्रकाशित हुए थे तथा उन रुटों के लिए 3 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, विभाग द्वारा अब इन रूटों के लिए 10 मार्च 2025 तक आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है।
===================================
ड्राइविंग टेस्ट 11 व 20 मार्च को
मंडी, 4 मार्च । वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 11 व 20 मार्च को रत्ती पुल गड्डल में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 11 मार्च को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए 4 मार्च, 2025 से जबकि 20 मार्च को होने वाले टेस्ट के लिए 13 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से परिवहन डाट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लाट बुक किए जा सकते हैं ===================================
लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता सम्पन्न
मंडी, 4 मार्च। छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय महा शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में पड्डल मैदान में आयोजित लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई । अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।
लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता में 107 देवी-देवताओं के साथ आए देवलुओं ने अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें से 94 ने लोक वाद्य यंत्र व 13 देवलू नाटी प्रतियोगिता में भाग लिया।
लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में श्री देव छमाहूं खणी, बालीचौकी ने पहला, विष्णु मतलोड़ा ने दूसरा तथा श्री देव अजय पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि नाटी प्रतियोगिता में श्री देव कश्यपी दैंत प्रथम, श्रीदेव सुहडे़ का गहरी द्वितीय तथा श्री देव लक्ष्मी नारायण तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में मुरारी शर्मा, कृष्णा ठाकुर व जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी ने अपनी भूमिका निभाई।
==========================
स्कूली बच्चों की लोक नृत्य व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं
मंडी, 4 मार्च। शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पड्डल मैदान में आज नर्सरी व केजी कक्षाओं के बच्चों की लोक नृत्य व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई। लोक नृत्य प्रतियोगिता में कुल 18 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सरस्वति विद्या मंदिर, महाजन बाजार, मंडी ने पहला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाल ने दूसरा जबकि सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सरस्वति विद्या मंदिर, महाजन बाजार, मंडी प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाल, मंडी द्वितीय तथा एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
===========================
रस्साकस्सी के पुरुष वर्ग में हिमाचल पुलिस विजेता
मंडी, 4 मार्च । छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आज पड्डल मैदान में पुरुष व महिला वर्ग की रस्साकस्सी प्रतियोगिताएं आरंभ हो गई। पुरुष वर्ग में चार टीमों जबकि महिला वर्ग में कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं।
पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला हिमाचल पुलिस व शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया, जिसमें हिमाचल पुलिस की टीम विजेता रही । महिला वर्ग में आज दो मुकाबले हुए जबकि अन्य मैच कल खेले जायेंगे।
==========================
मंडी कुमार का खिताब सरकाघाट के शौर्यवीर के नाम
मंडी 4 मार्च । छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पड्डल मैदान में आज महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले और पुरुष वर्ग में अंडर-17 मंडी कुमार के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर की कृतिका ने चांदपुर की सोनिका को हराकर पहला स्थान हासिल किया । पुरुष वर्ग अंडर-17 के वर्ग में सरकाघाट के शौर्यवीर यादव ने सुन्दरनगर के सिद्वार्थ को हरा कर मंडी कुमार का खिताब जीता।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने विजेता व उप-विजेता को नगद पुरस्कार व गुर्ज देकर सम्मानित किया।
==========================
स्टेज कैरिज रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित: आरटीओ
धर्मशाला, 4 मार्च। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय के अधीन प्रकाशित 6 स्टेज कैरिज रूटों के लिए परिवहन विभाग द्वारा आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उक्त प्रकाशित रूटों हेतु आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया गया है। अतः इच्छुक लोग 10 मार्च तक प्रकाशित रूटों हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं।