BILASPUR, 05.03.25-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह के आदेशानुसार एवं जिला एड्स कंट्रोल प्रोग्राम अधिकारी डॉ. तहसीन के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बरठी आईटीआई में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री सचिन शर्मा ने की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार व कमल कुमार उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिक्षक कमल कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में घोषित किया गया था, जिसे विश्वभर में महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और अधिकारों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने छात्राओं को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम और सहारा योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने एचआईवी/एड्स, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक किया और इनसे बचाव के उपाय बताए।
इस वर्ष के महिला दिवस की थीम "Accelerate Action" है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की समानता और अधिकारों को तेजी से बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तमन्ना ने प्रथम, वर्षा ने द्वितीय और सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में उनकी सुरक्षा एवं सम्मान को सुनिश्चित करना था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा।