ऊना, 5 फरवरी। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशुपालन विभाग द्वारा बहुआयामी पशु चिकित्सालय, ललड़ी में एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार ने की। इस शिविर में लगभग 70 पशुपालकों ने भाग लिया और पशुपालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
शिविर में सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार ने पशुपालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें पशुपालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पशुपालन को आधुनिक तकनीकों के साथ अपनाकर आमदनी को बेहतर बनाया जा सकता है।
*निःशुल्क कुत्तों की नसबंदी ऑपरेशन
शिविर के दौरान पशु चिकित्सा सर्जन डॉ. मनोज शर्मा के नेतृत्व में 9 कुत्तों के जन्म दर नियंत्रण हेतु निःशुल्क ऑपरेशन किए गए। डाॅ मनोज ने बताया कि इन ऑपरेशनों में यूरोपियन स्टैंडर्ड तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे पशुओं को न तो दर्द होता है और न ही जान का कोई खतरा रहता है। यह प्रक्रिया कम चीर-फाड़ वाली होती है, जिससे ऑपरेशन के बाद किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होती। साथ ही, उन्होंने पशुपालन के चार प्रमुख स्तंभों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी। उन्होंने पशुओं के लिए क्रीमी नाशक दवाइयों, खनिज मिश्रण नमक और वी-कंसंट्रेट फीडिंग के महत्व को विस्तार से समझाया।
*निःशुल्क दवाइयों एवं टॉनिक का वितरण
शिविर में उपस्थित पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए निःशुल्क दवाइयाँ और टॉनिक वितरित किए गए।
इस मौके पर पशु चिकित्सा गायनेकोलॉजिस्ट डॉ अनूप, पशु चिकित्सा मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ नेहा, पशु चिकित्सा पैथोलॉजिस्ट डॉ मोनिका ठाकुर, पशु चिकित्सा अधिकारी माजरा डॉक्टर अमित शर्मा, रीमा रानी, सौरव सिंह, सुनंदन कुमार, विकास कुमार और सुरेश कुमार सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।