चंबा, 05 मार्च-विधायक नीरज नैय्यर ने विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत सिंगी में आज लगभग 89 लाख रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन किये।
उन्होंने पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत 57 लाख रुपये से निर्मित होने वाली दडोगा से मिह्ला 2 किलोमीटर लम्बी जीप योग्य सड़क का शिलान्यास किया तथा 32 लाख से निर्मित हुए राजकीय माध्यमिक पाठशाला दडोगा के भवन का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। जिसके सार्थक परिणाम आज सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में विकासात्मक कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, जिला के दूर-दराज के गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है।विधायक ने कहा कि दडोगा से मिह्ला 2 किलोमीटर लम्बी जीप योग्य सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर दिया जायेगा जिस पर 57 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के पश्चात क्षेत्र के 7 गांवों को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सड़कें भाग्य की रेखाएं होती है किसी भी क्षेत्र का विकास वहां को जोड़ने वाली सड़क सुविधा पर निर्भर करता है।
इस दौरान नीरज नैय्यर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में बिना किसी भेदभाव के साथ विकास कार्य हो रहे हैं। सभी वर्गों का विकास हो यही हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क से गाँव दडोगा तक संबंधित टीम के द्वारा पथ परिवहन निगम का सफल ट्रायल भी किया जिसका जल्द लोकार्पण भी किया जाएगा।
इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत सिंगी मीना कुमारी ने विधायक नीरज नैय्यर को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपक कुमार, महासचिव युवा कांग्रेस कमेटी हरीश नारियल, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खालिद मिर्जा, सेवादल अध्यक्ष भूपेंद्र राजू, खंड विकास अधिकारी महेश चंद ठाकुर, सहायक अभियंता शैलेश राणा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग मीत शर्मा, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड व साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।