चंडीगढ़,04.03.25- - भारत की विकास यात्रा में महिलाओं के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण योगदान है। इसे ध्यान में रखते हुए, जनऔषधि दिवस के चौथे दिन "एक कदम मातृ शक्ति की और" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान, डॉ. पंकज, जेएमएस, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि श्री सुनील (मेडिकल रिपोर्ट ऑफिसर) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अमित शर्मा, रजनी शर्मा, ललिता, नरेंद्र और पर्ल (जनऔषधि स्टाफ) ने डॉ. पंकज द्वारा महिलाओं को मुफ्त उपहार हैम्पर्स से सम्मानित किया।
डॉ. पंकज ने बताया कि जनऔषधि केंद्र को सबसे बड़ी चुनौती लोगों को यह विश्वास दिलाने में आती है कि गुणवत्ता के मामले में इन दवाइयों में कोई समझौता नहीं होता है। लेकिन ऐसी मुहिम से हर साल जनऔषधि इस चुनौती को मजबूती से पार कर रही है। उन्होंने जनऔषधि स्टाफ को बधाई दी कि उनके इन कार्यक्रमों की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इन दवाइयों का लाभ ले पा रहे हैं।