*उपायुक्त कार्यालय परिसर में आरंभ हुई रैडक्रॉस कैंटीन
रैडक्रॉस सोसाइटी और उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ करेगा कैंटीन के संचालन
*कैंटीन में बिक्री के माध्यम से प्राप्त लाभांश जाएगा रैडक्रॉस सोसाइटी के फंड में
*डीसी, एडीएम और एसी ने लोगों से की रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ने की अपील
हमीरपुर 04 मार्च। उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रतिदिन अपने कार्यों के सिलसिले में आने वाले आम लोगों और विभिन्न बैठकों, सेमिनारों एवं अन्य कार्यक्रमों में आने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सुविधा के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में मंगलवार से एक कैंटीन आरंभ की गई है।
कैंटीन के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि इसके खुलने से जहां आम लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही जलपान की सुविधा मिलेगी, वहीं इससे जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के फंड में भी बढ़ोतरी होगी। उपायुक्त ने बताया कि कैंटीन में चाय, कॉफी, कोल्ड डिंªक्स, स्नैक्स और खाना इत्यादि की बिक्री से प्राप्त लाभांश रैडक्रॉस सोसाइटी के फंड में जमा होगा। इस फंड से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। कैंटीन में विभिन्न बैठकों एवं सेमिनारों, बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी और अन्य समारोहों के लिए भी ऑर्डर लिए जाएंगे। इसके संचालन में महिला स्वयं सहायता समूहों और संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा।
अमरजीत सिंह ने बताया कि कैंटीन के अलावा अन्य गतिविधियों के माध्यमों से भी रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए फंड जुटाया जाएगा तथा अधिक से अधिक लोगों को रैडक्रॉस सोसाइटी से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर एडीएम राहुल चौहान, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा ने भी सोसाइटी की गतिविधियों की जानकारी दी और लोगों से इससे जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के नए संरक्षकों सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक ओपी शर्मा, आदर्श शर्मा, सीमा शर्मा, नंद लाल और सुशील सरोच तथा आजीवन सदस्यों का स्वागत भी किया गया।
कैंटीन के शुभारंभ से पहले उपायुक्त ने इसके संचालन के लिए गठित अपैक्स कमेटी एवं संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की। इन समितियों में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है तथा इन्हें अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं।
==================================
हमीरपुर में 10 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला
विभिन्न पदों के लिए पांच कंपनियां लेंगी पात्र युवाओं के साक्षात्कार
हमीरपुर 04 मार्च। जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 10 मार्च को सुबह साढे दस बजे से मिनी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें पांच कंपनियां विभिन्न पदों के लिए पात्र युवाओं के साक्षात्कार लेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी सुकम पॉवर सिस्टम लिमिटेड में आईटीआई फ्रैशर्स के 25 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए किसी भी ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये मासिक वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी) घुमारवीं में सीनियर आईटी फैकल्टी के एक पद और जूनियर फैकल्टी के 2 पदों को भरने के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी एमसीए, एमएससी-आईटी, एमएससी-सीएस, बीसीए, बीएससी-आईटी, पीजीडीसीए और बीकॉम विद टैली में से कोई भी डिग्री या डिप्लोमाधारक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो। चयनित उम्मीदवार को 13,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बद्दी की ऑरो स्पिनिंग मिल्स में भी ट्रेनी के 50 पद भरे जाएंगे। इनके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं या 12वीं पास, आईटीआई या अन्य डिप्लोमा रखी गई है। आवेदक की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच हो। चयनित आवेदकों को कंपनी द्वारा मासिक 12,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आनंद ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड हमीरपुर में सेल्स अधिकारी के 3 पदों के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके लिए महिला या पुरुष आवेदक स्नातक होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा भी सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को 16,500 रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक मासिक वेतन, ईपीएफ, ईएसआईसी एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
===================================
सुजानपुर में होली उत्सव के दौरान हथियारों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
हमीरपुर 04 मार्च। सुजानपुर में 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए उत्सव की अवधि के दौरान नगर परिषद सुजानपुर के पूरे क्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद या किसी भी तरह के अन्य घातक हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र सुजानपुर में यह प्रतिबंध 12 से 15 मार्च तक लागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डयूटी पर तैनात पुलिस, होमगार्ड और अन्य सुरक्षा कर्मचारियों या अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
==================================
भरेड़ी में 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला
मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर और प्रदर्शनियां होंगी मुख्य आकर्षण
भोरंज 4 मार्च । रैडक्रॉस सोसाइटी की भोरंज उपमंडल इकाई 8 मार्च को भरेड़ी के डीएवी स्कूल परिसर में उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेले का आयोजन करेगी। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक सुरेश कुमार करेंगे।
एसडीएम एवं रैडक्रॉस सोसाइटी की उपमंडल इकाई के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने बताया कि इस मेले में मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस रैडक्रॉस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने तथा रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसके लिए हरसंभव योगदान देने की अपील भी की। एसडीएम ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। आम लोग रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसमें अंशदान कर सकते हैं। इस अंशदान की राशि किसी गरीब एवं जरुरतमंद के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकती है।