चंडीगढ़, 15 मार्च। भिवानी के गांव धनाना में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अनादर के मामले को लेकर शनिवार को महापंचायत हुई। गांव धनाना में हुई सर्वजातीय महापंचायत में आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। जाटू खाप 84 द्वारा पंचायत करके इस मामले को सुलझाया गया। पंचायत के फैसले का सम्मान करते हुए जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने पुलिस को दी शिकायत वापस ले ली है। दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अनादर का वीडियो वायरल होने के बाद दिग्विजय चौटाला ने तुरंत कड़ा संज्ञान लिया था और उन्होंने सिरसा पुलिस को इस मामले की शिकायत दी थी।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि सर्व समाज ने पंचायत कर जो फैसला लिया, वह उसका स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं होता इसलिए वह जाटू खाप 84 के फैसले का स्वागत करते है और अपनी शिकायत वापस लेते है। दिग्विजय ने कहा कि महापुरुष किसी भी एक जाति समुदाय के नहीं होते, वह हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक होते है और हमें उनका सम्मान करते हुए उनके जीवन से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी के लोगों में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अनादर को लेकर रोष है। दिग्विजय ने कहा कि वह सर्व समाज का सम्मान करते है और महापुरुषों की प्रतिमाएं खंडित ना हो, इसको लेकर कोई कानून भी बनाए जाने की मांग सरकार से करेंगे