चण्डीगढ़, 15.03.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेंज-1, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) पर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संजीव चड्ढा, चेयरमैन चरंजीव सिंह, मुख्य सलाहकार भूपिंदर नारद, वित्त सचिव राधे लाल, वरिंदर गुप्ता, सतीश अग्रवाल और सुशील बंसल शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में सीबीएम के साथ-साथ टैक्स बार एसोसिएशन, चण्डीगढ़ और एनआईआरसी की चण्डीगढ़ शाखा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को समय पर अग्रिम कर जमा करने की जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया।
बैठक में स्व-मूल्यांकन कर (सेल्फ असेसमेंट टैक्स) का बोझ कम किए जाने के लिए करदाताओं को अग्रिम कर भुगतान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं प्रतिभागियों को गलत कटौतियों व छूटों के दावों से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई तथा करदाताओं को प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास अधिनियम, 2024 का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि आयकर मामलों से जुड़े विवाद कम किए जा सकें।
यह कार्यक्रम प्रधान आयकर आयुक्त-1, चंडीगढ़, श्रीमती शालिनी भार्गव कौशल और आयकर आयुक्त (ओएसडी), रेंज-1, चंडीगढ़, श्रीमती तरूणदीप कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रेंज-1, चंडीगढ़ के सभी मूल्यांकन अधिकारी, जिनमें महेन्दर सिंह, उपायुक्त (डीसीआईटी), अरुण मोंगा, आयकर अधिकारी (आईटीओ), डीपी सिंह, आयकर अधिकारी, राजीव लोचन, आयकर अधिकारी, प्रताप सिंह, आयकर अधिकारी शामिल थे, ने प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया और मार्गदर्शन प्रदान किया।