सोलन -दिनांक 15.03.2025

ज़िला सांस्कृतिक परिषद की बैठक आयोजित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला सांस्कृतिक परिषद की बैठक आज यहां आयोजित की गई।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला प्रशासन स्थानीय कला को विकसित करने के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक परिषद का मुख्य उद्देश्य साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ठोडो तथा करयाला के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कलाकारों की पहचान करना आवश्यक है ताकि युवाओं को प्राचीन विधाओं की जानकारी मिल सके।
उपायुक्त ने ज़िला भाषा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह ज़िला में ठोडा तथा करयाला को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत ठोडा तथा करयाला दलों को तलाशें ताकि उनका संरक्षण सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने ज़िला भाषा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही 12 ठोडो तथा 15 करयाला कलाकारों को तलाशे और उन्हें प्रशक्षिण देना सुनिश्चित बनाए।
उन्होंने कोठों स्थित कला केन्द्र में संग्रहालय बनाने के लिए उपमण्डलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ‘लोक संस्कृति के आइने में सोलन’ नामक पुस्तक का नया डिजीटल संस्करण तैयार करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सोलन की जनता से आग्रह किया कि प्राचीन पुस्तकें जिसमें सोलन ज़िला से सम्बन्धित लेख छपे हों अथवा कोई भी प्राचीन सांस्कृतिक महत्व की वस्तु, कला केन्द्र कोठों में भेंट की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं एतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इन वस्तुओं, दस्तावेज़ों इत्यादि को संग्रहालय में संग्रहित किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि कला केन्द्र कोठों में स्थापित होने वाली कला दीर्घा को स्थानीय कलाकारों को कैनवास उपलब्ध करवा कर विकसित किया जाएगा तथा संग्रहालय में स्वतंत्रता सेनानियों के छायाचित्र, पारम्परिक वेशभूषा के छायाचित्र, वास्तविक वेशभूषा, प्राचीन सिक्के व पुस्तकें एवं पारम्परिक वाद्य यंत्र रखे जाएंगे।
उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, ज़िला युवा खेल सेवाएं अधिकारी भूपेन्द्र वर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रतिनिधि डॉ. प्रियंका भारद्वाज, साहित्यकार मदन हिमाचली, जिया लाल, फिलफोर्ट से विजय पूरी व सुनीता शर्मा तथा ज़िला भाषा अधिकारी सोलन ममता वर्मा सहित परिषद के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

===================================

सोलन-दिनांक 15.03.2025
105 पदों के कैंपस इंटरव्यू 20 मार्च को

श्रीराम जनरल इनश्योरेंस कम्पनी लिमिटिड सोलन में 10 पदों तथा हिम टेकनोफोरज लिमिटिड बद्दी में 95 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 20 मार्च, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के शैक्षणिक योग्यता स्नातक, मशीनिस्ट, र्टनर, 10वीं, ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा व 19 से 35 वर्ष के मध्य आयु होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्र व दस्तावेज़ सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 20 मार्च, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाइल नम्बर 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।