चण्डीगढ़, 29.03.25- : रोटरैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3080 ने 15 रोटरैक्ट क्लबों के सहयोग से महादान 10.0 कार्यक्रम के तहत एक वृहद रक्तदान अभियान के अंतर्गत ट्राइसिटी में 21 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जिनमें कुल 1,837 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रोटरैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3080 के डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव (डीआरआर) शशांक कौशिक एवं रोटरैक्ट डिस्ट्रिक्ट महादान एम्बेसडर ऋषभ ने बताया कि यह लगातार 10वां वर्ष था, जब इस वार्षिक रक्तदान अभियान को आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य अस्पतालों में सुरक्षित रक्त आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा करना और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है। रोटरी ब्लड बैंक, सोहाना अस्पताल, जीएमसीएच-32 अस्पताल, जनरल अस्पताल सेक्टर 16 आदि के ब्लड बैंकों के माध्यम से यह रक्त ज़रूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाएगा।
शशांक कौशिक ने इस पहल की सफलता पर कहा कि महादान केवल एक रक्तदान अभियान नहीं है; यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि किसी भी मरीज को रक्त की कमी के कारण परेशानी न हो। इस वर्ष हमने जिस स्तर पर भागीदारी देखी, वह युवाओं के बढ़ते सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य नियमित रक्तदान की संस्कृति को स्थापित करना और क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना है।
ऋषभ ने कहा कि रक्तदान सबसे सरल लेकिन सबसे प्रभावशाली तरीकों में से एक है जिससे जीवन बचाया जा सकता है। इस वर्ष के महादान ने यह साबित किया कि स्वैच्छिक रक्तदान, रक्त की कमी को पूरा करने में कितना प्रभावी हो सकता है। रोटरैक्टर्स और पहली बार रक्तदान करने वाले दाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया।