चण्डीगढ़, 29.03.25-चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन ऐसोसिएशन के नए चैप्टर यंग फरैंडन्स फारएवर का शुभारंभ ऐसोसिएशन के प्रधान श्री सुभाष अग्रवाल जी के निर्देशन में सैक्टर 40 के कम्यूनिटी सेंटर में खूबसूरत और आकर्षक कार्यक्रम के साथ हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र रावत जी थे। चैप्टर के प्रधान श्री दीदार सिंह जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बहुत आकर्षक नृत्य के साथ रीतिका पठानिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।श्री सोमेश जी द्वारा खूबसूरत गीत
' यूं तो हम ने लाख हसीं देखें हैं
तुमसा नहीं देखा '
प्रस्तुत किया गया जिस से सारा हाल तालियों की गूंज से खिलखिला गया। श्री दीपक लिखी, श्री संजय शर्मा, श्री तरसेम राज , श्री मुनीश्वर जैन जी द्वारा भी शानदार गीत प्रस्तुत किये गये।
श्री दर्शन कुमार वसन साहित्यकार द्वारा ग़ज़ल
कभी इस दिल को जाने जां सदा देते तो अच्छा था
हमारे दर्द की कोई दवा देते तो अच्छा था '
प्रस्तुत की गयी।
84 वर्षीय श्री विनोद विरमानी और 87 वर्षीय श्री चन्दर मोहन दत्ता की की मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियां लाजवाब थीं
मार्च महीने के सदस्यों का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। रीता जी और रेखा शर्मा जी की देखरेख में शानदार तरीके से तंबोला का आयोजन हुआ। फूल पत्तियों के साथ होली का आयोजन हुआ।
श्री गोपाल सूद , जनरल सेक्रेटरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया। श्रीमती रीता रैना भारद्वाज ने मंच का संचालन खूबसूरत अनोखे अंदाज से सफलतापूर्वक किया।