धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण
धर्मशाला 05 अप्रैल: धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण का कार्य 1 से 17 वार्डों में किया जा रहा है जिसके लिए अंतिम बार 30 अप्रैल 2025 अपने परिवार के रजिस्ट्रेशन के लिए 1 से 10 वार्ड से गठित टीम के इंचार्ज आकाश चैधरी (9805843438) तथा 11 से 17 वार्ड के इंचार्ज अंकेश (7807318965) से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह कार्य 30 सितम्बर 2024 तक पूरा किया जाना था जिसके तहत सभी वार्डों में कैम्प का आयोजन भी किया गया था।

=========================================

सोलन-दिनांक 05.04.2025
पोषण पखवाड़ा 08 से 22 अप्रैल तक होगा आयोजित

ज़िला सोलन में पोषण अभियान के अंतर्गत सातवां पोषण पखवाड़ा 08 से 22 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन डॉ. पदम शर्मा ने दी।
डॉ. पदम शर्मा ने कहा कि सातवें पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों से बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन, जीवन के पहले 1000 दिनों पर विशेष बल तथा पोषण ट्रैकर सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा। लोगों को कुपोषण व एनीमिया को कम करने तथा जनजातीय, पारम्परिक व स्थानीय खानपान पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि वह पोषण पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान दे।