CHANDIGARH, 15.04.25-बैंक की सीएसआर पहल के तहत, भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ मंडल द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल, पठानकोट को एक स्कूल बस दान की गई और बस की चाबी आर्मी पब्लिक स्कूल, पठानकोट की प्रिंसिपल डॉ अंजू सैनी को सौंपी गई। इस अवसर पर श्री कृष्ण शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ मंडल, श्री मनोरंजन पांडा, महाप्रबंधक (नेटवर्क-I) और श्रीमती अरुणा ठाकुर, उप महाप्रबंधक (व्यव. एवं परि.), प्रशासनिक कार्यालय, मोहाली द्वारा स्थानीय प्रधान कार्यालय के स्टाफ सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाई गई।
आर्मी पब्लिक स्कूल, पठानकोट ने अकादमिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियां, दोनों में उत्कृष्टता के लिए एक सुविख्यात प्रतिष्ठा बनाई है। उनके छात्रों की सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्कूल के मजबूत नेतृत्व को दर्शाती है।
इस प्रयास के माध्यम से बैंक ने उन संस्थानों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है जो हमारे राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में मदद कर रहे हैं। यह पहल भारतीय स्टेट बैंक के सीएसआर प्रयासों का एक हिस्सा है, जो कि सामुदायिक कल्याण के लिए हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।