शाहपुर 15 अप्रैल-राजोल में वार्षिक छिंज मेले में उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने शिरकत करके विजेता उप विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। उपमुख्य सचेतक केवल पठानियां ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृति की पहचान होती है पहले मेलों के दौरान ही मेलमिलाप होता था लेकिन वर्तमान में वाटसएप का जमाना है पर फिर भी मेले आज दिन तक अपनी परंपरा को बरकरार रखे हुए हैं आज भी हजारों लोग मेलों को देखने आते है। उन्होने कहा राजोल भारी बारिश होने के कारण करोड़ो का नुकसान हुआ था हमारी सरकार ने सबसे पहले एक करोड़ 24 लाख रूपये मंजूर करवा कर राजोल में हुए नुकसान कें लिये जमीनों की रक्षा के लिए खर्च किया। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क स्वास्थ्य शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र को रिश्वतखोरी से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से ओर कृषि मंत्री एव पशुपालन मंत्री के आशीर्वाद से राजोल के प्रभावितों की मदद की गई है।
पीर बाबा के अखाड़े को विधायक पठानिया ने 51 हजार दे कर इसका निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि कमेटी की मांगों को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा
छिंज कमेटी के आग्रह से जो मांग होगी उसको पूरा किया जाएगा।
*ये रहे मौजूद*
इस मौके पर कमेटी के प्रधान सुदर्शन कटोच,बलदेव सिंह सेक्टरी, रमेश चंद कोषाध्यक्ष, नंदी उप प्रधान, कपिल उप कोषाध्यक्ष, पवन कुमार,मंगल सिंह,जगदीप ,डॉक्टर यशपाल, सोनू गुप्ता,उधम सिंह,सौरव सूद,विनोद कुमार,नवीन धीमान,प्रधान सपना देवी,सहलां देवी,के० के० शर्मा,सुमित कुमार,रंजीत सिंह,कपिल कुमार,अनिल कुमार,रोमा देवी संदला देवी,राकेश कुमार,बलजीत सिंह,गोबर्धन सिंह,जीवन चौधरी, भगवान दास,किशोरी लाल सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।